Face Shape Earring: फेस शेप के अनुसार इयररिंग्स चुनना बेहद जरूरी है। जानें राउंड, ओवल, स्क्वायर और हार्ट फेस के लिए कौन-सी इयररिंग्स आपके लुक को बनाएंगी परफेक्ट और स्टाइलिश।
अगर आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में रखी कोई भी इयररिंग्स खास मौके पर पहन लेते हैं, तो ऐसा ना करें। जब भी इयररिंग्स का चुनाव करें, तो अपने फेस शेप पर जरूर ध्यान दें। राउंड, स्क्वायर, हार्ट आदि आदि फेस शेप में अलग-अलग झुमके और बालियां अच्छी लगती हैं। अगर आप फेस के आकार के अकॉर्डिंग इयररिंग्स नहीं पहनेंगी, तो इससे न सिर्फ आपका चेहरा अजीब दिखेगा, बल्कि इयररिंग्स आपका ओवरऑल लुक बिगाड़ देंगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही डिफरेंट फेस शेप के लिए अलग-अलग फैंसी इयररिंग्स के बारे में।
राउंड फेस के लिए इयररिंग्स डिजाइंस

चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर हो, तो उसे राउंड फेस कहते हैं। आपको राउंड फेस में लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स, थ्रेडर इयररिंग्स, जियोमेट्रिक डिजाइन चुनने चाहिए। गलती से भी राउंड फेस में गोल हूप्स न पहनें वरना आपका फेस ज्यादा राउंड लगेगा। आपको सभी डिजाइन के इयररिंग्स आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।
ओवल फेस के लिए इयररिंग्स डिजाइंस
माथा थोड़ा चौड़ा और चिन पतली वाला फेस ओवल फेस होता है। आपको ओवल फेस में स्टड्स, हूप्स, झुमके और कर्णफूल ट्राय करने चाहिए। ओवल फेस गर्ल की खासियस ये होती है कि वो फेस में किसी भी तरह के इयररिंग्स पहन अच्छी लगती हैं। यानी उनपर लगभग हर डिजाइन सूट करता है।
स्क्वायर फेस के लिए इयररिंग्स डिजाइंस

जॉ लाइन शार्प और माथा चौड़ा जिन गर्ल्स का होता है, उन्हें स्क्वायर शेप फेस गर्ल्स कहते हैं। ऐसी लड़कियों को बड़े राउंड या ओवल शेप इयररिंग्स, हूप्स या ड्रॉप इयररिंग्स पहनने चाहिए। स्क्वायर और एंगल्ड डिजाइन अवॉइड करें। फेस से अकॉर्डिंग इयररिंग्स पहनने पर चेहरे की शार्पनेस सॉफ्ट दिखती है।
और पढ़ें: बार-बार मैचिंग का No झंझट, खरीदें 5 एंटिक एंकलेट अटैच बिछिया डिजाइन
हार्ट शेप फेस इयररिंग्स डिजाइंस

जिन लड़कियों का फेस हार्ट शेप होता है, उन्हें खास ध्यान रखने की जरूत है। आपको टीयरड्रॉप इयररिंग्स, झुमके, चांदबाली आदि फैंसी इयररिंग्स पहनकर सजना चाहिए। ये इयररिंग्स शेप पहन लोअर फेस बैलेंस होता है और खूबसूरती ज्यादा बढ़ जाती है। आपको फेस के शेप के अनुसार 2 से 4 जोड़ी इयरिंग्स जरूर रखने चाहिए।
और पढ़ें: कर्णफूल इयररिंग्स से बसंत पंचमी में सजाएं कान, चुनें 6 रीगल डिजाइंस!
