Lightweight gold earrings 3 grams: अगर आप अपनी लाडली बहना को उसके बर्थडे पर कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो स्टाइलिश, बजट-फ्रेंडली और हमेशा यादगार रहे, तो 3 ग्राम के गोल्ड टॉप्स बेस्ट चॉइस हैं। ये आपके रिश्ते में एक नया प्यार और अपनापन भी जोड़ देंगे।

गोल्ड ज्वेलरी का अपना एक अलग ही क्रेज है। खासकर जब बात गोल्ड टॉप्स (इयररिंग्स) की हो, तो ये हर लड़की की पहली पसंद बन जाते हैं। अगर आप अपनी बहन को बर्थडे पर कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो सालों तक उनकी यादों में बना रहे, तो 3 ग्राम गोल्ड टॉप्स एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह न सिर्फ लाइटवेट और बजट-फ्रेंडली होते हैं, बल्कि हर आउटफिट पर खूबसूरती से मैच भी करते हैं। यहां देखें 3 ग्राम के गोल्ड टॉप्स के लेटेस्ट और बेस्ट डिजाइंस, जिन्हें देखकर आपकी बहन झूम उठेगी।

क्लासिक गोल्ड स्टड टॉप्स इयररिंग्स

ये सबसे सिंपल और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला डिजाइन है। छोटे गोल या स्क्वेयर शेप वाले ये टॉप्स ऑफिस और कॉलेज दोनों के लिए परफेक्ट हैं। हल्के होने के कारण पूरे दिन पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

और पढ़ें - सोने के सुई धागा की लेटेस्ट डिजाइन देखें यहां

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड टॉप्स डिजाइन

फूलों के शेप वाले गोल्ड टॉप्स हमेशा यंग और फ्रेश लुक देते हैं। इन पर छोटी-छोटी पॉलिशिंग डिटेलिंग होती है जो इन्हें और खूबसूरत बनाती है। पार्टी, पूजा या ट्रेडिशनल फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

स्टोन-स्टडेड गोल्ड टॉप्स 

इन डिज़ाइंस में गोल्ड बेस पर व्हाइट या कलर्ड स्टोन जड़े होते हैं। शादी या पार्टी लुक के लिए परफेक्ट और आउटफिट में चार्म ऐड कर देते हैं। इन्हें वेस्टर्न और इंडियन, दोनों आउटफिट्स पर मैच किया जा सकता है।

और पढ़ें - ऑफिस वियर के लिए स्लीक गोल्ड बैंगल, फॉर्मल संग चुनें मॉडर्न डिजाइन

पर्ल-कॉम्बिनेशन टॉप्स इयररिंग

गोल्ड और पर्ल का कॉम्बिनेशन हमेशा रॉयल और एलीगेंट लगता है। छोटे साइज के पर्ल वाले टॉप्स डेली वियर के लिए भी अच्छे रहते हैं। ये खासकर ट्रेडिशनल ड्रेस जैसे साड़ी या अनारकली पर बहुत जंचते हैं।

यूनिक शेप्स गोल्ड टॉप्स

मॉडर्न लुक पसंद करने वाली बहनों के लिए यह डिजाइन बेस्ट है। स्क्वेयर, ट्रायएंगल, या हेक्सागन शेप के ये टॉप्स बहुत स्टाइलिश लगते हैं। वेस्टर्न ड्रेस और कैजुअल लुक में ये तुरंत अट्रैक्शन बढ़ा देते हैं।

लीफ और नेचर-इंस्पायर्ड गोल्ड इयररिंग डिजाइंस

पत्तियों और बेलों के शेप वाले गोल्ड टॉप्स बेहद ग्रेसफुल लगते हैं। यह डिजाइन उन लोगों के लिए अच्छा है जो यूनिक और नेचर-टच वाली ज्वेलरी पसंद करते हैं। शादी और फेस्टिव वियर के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। लाइटवेट होते हुए भी ये कानों में एथनिक चार्म ऐड करते हैं।