Lightweight Gold Jewellery: 2025 में सिंपल गोल्ड चेन, मिनिमल इयररिंग्स, मॉडर्न ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी में ये हल्के वजन वाले मॉडर्न और फैंसी डिजाइन बेस्ट लिस्ट देखें, जिन्हें इस साल महिलाओं ने खूब पसंद किया।

Gold Jewellery Designs: हर साल की तरह यह वर्ष भी फैशन और ज्वेलरी के नाम रहा। मॉर्डन फिलिग्री डिटेलिंग से ट्रेडिशनल टच तक ऐसी डिजाइन पेश की गई, जो पहनने में हल्की लेकिन डिजाइन में भारी हों। आप भी जूलरी कलेक्शन पसंद करती हैं देखें 2025 के लाइटवेट जूलरी ट्रेंड की लिस्ट, जिन पर Genz का दिल आ गया है। यहां पर आपके लिए Gold Necklace से Nose Pin की ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं, जो फैंसी डिजाइन के साथ मॉडर्न वर्क का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश कर सकते हैं। 

2025 के लाइटवेट ज्वेलरी ट्रेंड

सिंपल चेन नेकलेस

यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन कर मिनिमलिस्ट, जियोमेट्रिक और फ्लोरल डिजाइन के साथ आने वाले सिंपल गोल्ड चेन नेकलेस खूब पसंद किए गए हैं। ये मॉडर्न लुक कंप्लीट करते हुए मंगलसूत्र जैसा लुक देते हैं। आप इसे डेली वियर से छोटे-मोटे फंक्शन के लिए विकल्प बना सकती हैं। ऐसे नेकलेस 9kt से 18kt गोल्ड में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स

गोल्ड इयररिंग्स 

2025 में 1-3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स के नाम रहा। यंग गर्ल्स को स्टड, हूप, हग्गी और छोटी झुमका खूब भाईं। ये ऑफिस से त्योहारों के लिए बढ़िया विकल्प है। आप भी Earring खरीदने की सोच रही हैं तो इसे सेसी और मॉडर्न लुक का तड़का एक साथ लगाते हुए इसे विकल्प बनाएं।

ये भी पढ़ें- आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन

सोने का ब्रेसलेट

मैरिड वुमन के बीच 2025 में Gold Bracelet का क्रेज रहा। पतली सी चेन और फ्लोरल डिजाइन ब्रेसलेट हर ओकेजन पर परफेक्ट और एलीट क्लास लुक देते हैं।

कंगन डिजाइन, गोल्ड

लाइट वेट गोल्ड बैंगल 3-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। सिंपल, स्लिम डिजाइन वाले कड़ा खूब पसंद किए। वहीं आजकल एडजस्टेबल डिजाइन कुछ ज्यादा ही पॉपुलर है। ये वॉच की कमी पूरी करने के साथ लेयरिंग कर फैंसी लुक देते हैं।

डैंटी गोल्ड रिंग

गोल्ड रिंग में सॉलिटेयर डिजाइन, फ्लावर पैटर्न, ओपन एंडेड पैटर्न खूब पसंद किए गए हैं। इन्हें आप 1-5 ग्राम में बनवा सकते हैं। आप भी इसे विकल्प बना सकते हैं।

लाइटवेट गोल्ड ज्वेलरी की खासियत

  • किफायती होने के साथ मॉडर्न डिजाइन
  • रोज पहनने के लिए पफेक्ट विकल्प
  • कम वजन में लग्जरी लुक का सपना पूरा
  • ऑफिस, पार्टी में बिना परेशानी परे दिन पहनें
  • Gen-Z के ट्रेंडी और स्टालइिश पैटर्न उपलब्ध