Minimal Jewellery Trend: 2026 शुरू होने वाला है। ऐसे में आप पुराने लुक से तंग आ चुकी हैं तो देखिए उन लाइटवेट और मिनिमल ज्वेलरी का ट्रेंड जो अपकमिंग ईयर में धूप मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
2025 खत्म में केवल चार दिन बाकी है। फैशन की दुनिया में ये वर्ष काफी खास रहा। जहां यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन की पहली पसंद हैवी ज्वेलरी नहीं बल्कि Minimal Jewellery बनी। गोल्ड रिंग से लेकर मंगलसूत्र के ढेरों वैरायटी और मिनिमलिस्ट पैटर्न पसंद किए गए। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी ये ट्रेंड गो ऑन रहेगा। आप भी ऐसा ही कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 5 ज्वेलरी जो सबकी फेवरेट रहीं, और इन्हें आसानी से विकल्प बनाया जा सकता है।
मिनिमल मंगलसूत्र

महिलाओं का फोकस लॉकर में रखने वाली ज्वेलरी पर नहीं बल्कि परंपरा के साथ 9 टू 5 ऑफिस और इंस्टाग्राम लुक वाले मंगलसूत्र पर ज्यादा गया। सुहाग की निशानी केवल गले तक सीमित नहीं है। मॉडर्न ब्राइड्स को Mangalsutra Bracelet से लेकर काले मोतियों भी खूब पसंद आई। ये फॉर्मल से एथनिक लुक के साथ कमाल लगते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-50000 रु तक ये पसंद और वैरायटी के अकॉर्डिंग खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 22kt Gold Earrings: हार्ट शेप का दिलकश अंदाज इयररिंग को बनाएगा खास
सिंगल स्टोन मांगटीका

शादी-ब्याह का सीजन बड़े से मांग टीका के बिना पूरा नहीं होता है, लेकिन इस साल ये ट्रेंड भी मिनिमल पर आ गया है। वन स्टोन और सिंगल चेन बेंदी की डिमांड सबसे ज्यादा रही। 22kt गोल्ड से लेकर 14 कैरेट गोल्ड पर ये खरीदा जा सकता है। साथ ही गोल्ड प्लेटेड और एडी वर्क पर आप इसे चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Silver Band Ring: सॉफ्ट लुक संग स्टाइल, 2K में बैंड सिल्वर रिंग
स्टैक ओपन बैंगल्स

रजवाड़ी और पोल्की का ट्रेंड 2025 में कहीं न कहीं आउट ऑफ फैशन हो गया। इसकी बजाय ब्रेसलेट जैसा लुक स्टाइल देने वाले स्टैक ओपन बैंगल्स की डिमांड बढ़ी। ये ट्विस्टेड बैंड सादी पॉलिश पर भी सेसी लगते हैं। सोने के अलावा चांदी और रोज गोल्ड बैंगल हाई डिमांड पर है।
फ्यूजन हूप इयररिंग्स

हैवी चांद बालियों और झुमका से हटकर यंग गर्ल्स ने हूप इयररिंग्स पर इन्वेस्ट करना ज्यादा बेहतरीन समझे। ये ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं और एलीट लुक देते हैं। आप इसे आर्टिफिशियल से गोल्ड और डायमंड पर खरीद सकती हैं।
मिनिमल नेकलेस

सोने के बढ़ते भाव के बीच हल्के और एडी वर्क पर आने वाले चेन नेकलेस खूब भाए। ये विजिबल न होकर भी एलिगेंट लगती है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके ढेरों ऑप्शन दे सकती हैं।
मिनिमिल ज्वेलरी के फायदे
- हर रोज पहनने के लिए आसान
- एथनिक-वेस्टर्न के साथ मैचिंग
- कुर्ती-ब्लेजर या ड्रेस संग पहनी जा सकती है
- गोल्ड के मुकाबले 100% ज्यादा सस्ती
- मिनिमल बट क्वाइट लग्जरी लुक
मिनिमल ज्वेलरी कैसे खरीदें
- शाइन नहीं मैट फिनिश पर फोकस करें
- मैटेलिक की बजाय रोज-गोल्ड ज्वेलरी चुनें
- हैवी नहीं मिनिमल मॉडर्न वैरायटी खरीदें
