गोल्ड रिप्लेसमेंट बनें सिल्वर बैंगल, डेली वियर में पहनें 5 फैंसी डिजाइंस
Regular wear silver bangles designs: अगर आप गोल्ड बैंगल का रिप्लेसमेंट चाहती हैं, लेकिन भारी खर्च नहीं, तो सिल्वर बैंगल्स बेस्ट गोल्ड रिप्लेसमेंट हैं। इन 5 फैंसी डिजाइंस के साथ आप डेली वियर में भी स्टाइल और एलिगेंस दोनों बनाए रख सकती हैं।

गोल्ड रिप्लेसमेंट बनें सिल्वर बैंगल, डेली वियर में पहनें 5 फैंसी डिजाइंस
सोने की बढ़ती कीमतों के बीच अब महिलाएं गोल्ड रिप्लेसमेंट जूलरी की ओर तेजी से रुख कर रही हैं। खासकर सिल्वर बैंगल्स आज सिर्फ बजट ऑप्शन नहीं रहीं, बल्कि डेली वियर फैशन का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं। लाइटवेट, एलिगेंट और हर आउटफिट के साथ मैच करने वाली ये बैंगल्स ऑफिस से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक परफेक्ट लगती हैं।
स्टोन टच सिल्वर बैंगल
बहुत छोटे साइज के व्हाइट या पेस्टल स्टोन वाली सिल्वर बैंगल भी बहुत डीसेंट लगती है। ये पहनने पर ज्यादा चटक नहीं लगती है। 1000 रुपए की शुरुआती रेंज में आने वाले ये बैंगल डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं। इस तरह के डिजाइंस कुर्ती या ऑफिस सूट के साथ बेहद एलिगेंट दिखते हैं।
प्लेन पॉलिश एंड मोटिफ्स सिल्वर बैंगल
अगर आपको मिनिमल लुक पसंद है, तो प्लेन हाई-पॉलिश में ऐसे मोटिफ्स सिल्वर बैंगल बेस्ट चॉइस है। यह डिजाइन बिल्कुल गोल्ड एस्थेटिक फिनिश देते हैं। ये डेली ऑफिस वियर के लिए यह सबसे सेफ ऑप्शन है। आप इसे साड़ी, कुर्ती और जींस-टॉप सभी के साथ पेयर कर सकती हैं।
स्टोन एंड मीनाकारी डिजाइन सिल्वर बैंगल
स्टोन एंड मीनाकारी डिजाइन सिल्वर बैंगल आजकल काफी ट्रेंड में हैं। यह डिजाइन हाथों को स्लिम लुक देता है। ये सिंपल आउटफिट को भी स्टाइलिश बना देता है। इसे डेली वियर में गोल्ड का बढ़िया अल्टरनेटिव माना जाता है।
कट-वर्क सिल्वर बैंगल
कट-वर्क डिजाइन देखने में रिच लगता है, लेकिन वजन में भारी होता है। इस बैंगल में फाइन पैटर्न, शाइनिंग टेक्सचर और बोहो लुक आता है। यह डिजाइन फेस्टिव और फुल ऑक्सीडाइज्ड टच देता है।
ओपन-एंड फैंसी सिल्वर बैंगल
ओपन-एंड या एडजस्टेबल सिल्वर बैंगल आज की वर्किंग महिलाओं की फेवरेट बन चुकी है। इसका फायदा ये है कि पहनने में आसान रहते हैं और साइज की टेंशन नहीं होती है। यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक में फिट बैठते हैं।