स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइंस, वर्किंग लेडीज+यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट डेली वियर
Sleek Silver Payal for Daily Use: ऐसी एंकलेट चाहती हैं जो ऑफिस से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक हर जगह चल सके, तो स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइंस एक परफेक्ट इन्वेस्टमेंट हैं। ये ना सिर्फ आपके लुक को ग्रेसफुल बनाती हैं, बल्कि डेली वियर के लिए प्रैक्टिकल हैं।

आज की महिलाएं जूलरी में हेवी नहीं, बल्कि स्लीक (Sleek), मिनिमल और कम्फर्टेबल डिजाइंस पसंद करती हैं। खासतौर पर एंकलेट (Payal / Anklet) में ऐसा डिजाइन चाहिए जो ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर तीनों में परफेक्ट बैठे। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइंस वर्किंग लेडीज से लेकर यंग गर्ल्स तक की पहली पसंद बन रहे हैं। ये कम बजट में आपको बेस्ट डिजाइंस ऑप्शन देते हैं।
ट्विस्टेड सिल्वर वायर एंकलेट (Twisted Silver Wire Anklet)
इस एंकलेट में सिल्वर वायर को हल्के ट्विस्ट या रोप पैटर्न में डिजाइन किया जाता है। बिना चार्म या बीड्स के भी ये बहुत ही प्रीमियम लुक देती है। बहुत ही स्लीक लेकिन स्टाइलिश चाहिए तो आपको ऐसे ऑप्शन चुनने चाहिए। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बहुत ही आसानी के साथ मैच हो जाते हैं।
सिंगल-लाइन सिल्वर बीड्स चेन एंकलेट (Single Line Silver Chain Anklet)
यह एंकलेट एक बेहद पतली, स्मूद और स्ट्रेट सिल्वर चेन में बनाई जाती है। इसमें कोई बीड, चार्म या घुंघरू बहुत ना के बराबर होता है। ये लुक और फील में बहुत ही साफ, सोबर और प्रोफेशनल लुक देती हैं। चलते समय बिल्कुल आवाज नहीं आती है। साथ ही टखने (ankle bone) को शार्प और एलिगेंट दिखाती है। ये ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट हैं।
घुंघरू पैटर्न स्लीक सिल्वर एंकलेट (Dot Pattern Silver Anklet)
सिल्वर चेन के बीच-बीच में माइक्रो और छोटे सिल्वर घुंघरू लगे होते हैं। ये क्लासी लुक को फिक्स करते हैं। ये बहुत ही बैलेंस्ड और ग्रेसफुल डिजाइन होती है। ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न फिनिश चाहिए तो ऐसा पैटर्न बेस्ट है। ये न ज्यादा सिंपल, न ज्यादा भारी होती है। इसीलिए टीचर्स और डेली एथनिक वियर पर हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट हैं।
मिनी चार्म सिल्वर एंकलेट (Mini Charm Silver Anklet)
पतली सिल्वर चेन के बीच या साइड में छोटा सा चार्म लगे होते हैं जैसे हार्ट, स्टार, मून, फ्लावर या इन्फिनिटी। इससे स्लीक होने के बाद भी ये क्यूट और यूथफुल टच देती हैं। चार्म बहुत छोटा होता है, इसलिए ओवर नहीं लगता है। यंग वर्किंग वीमेन में ये बहुत ही ज्यादा डिमांड में हैं।
एडजस्टेबल थ्रेड-लॉक सिल्वर एंकलेट (Adjustable Lock Silver Anklet)
स्लाइडिंग लॉक या एडजस्टेबल हुक से एंकलेट को टखने के अनुसार टाइट या लूज किया जा सकता है। ये दिखने में बहुत स्लीक और क्लीन लगती हैं जिससे फिटिंग की कोई परेशानी नहीं होती हैं। लंबे समय तक पहनने में आरामदायक रहती हैं। इन्हें ढीली या टाइट एंकलेट से परेशानी होती है।