- Home
- Lifestyle
- jewellery
- Sleek German Silver Earrings Designs: स्लीक जर्मन सिल्वर इयररिंग्स डिजाइंस, डेली वियर में टीचर के लिए परफेक्ट
Sleek German Silver Earrings Designs: स्लीक जर्मन सिल्वर इयररिंग्स डिजाइंस, डेली वियर में टीचर के लिए परफेक्ट
Sleek German Silver Earrings Designs: स्लीक सिल्वर इयररिंग्स डिजाइंस डेली वियर के लिए परफेक्ट होती है। टीचर से लेकर कॉलेज गर्ल तक जर्मन सिल्वर इयरिंग्स (German Silver Earrings) पहन सकती हैं। दाम में कम होता है, लेकिन कई गुना ज्यादा चमक देते हैं।

अक्सर शिक्षिका, कॉलेज गर्ल को समझ नहीं आता कि ऐसा क्या कानों में डालें जो कंफर्टेबल और स्टाइलिश हो। जो बजट में हो और जिसके खोने का डर भी ना रहें। गोल्ड और सिल्वर इयररिंग्स काफी महंगे आते हैं और इन्हें बदल-बदल कर पहना नहीं जा सकता है। लेकिन जर्मन सिल्वर इयररिंग्स आप बदल-बदल कर पहन सकती हैं। ये क्लासिक लुक देते हैं और बजट फ्रेंडली भी होते हैं। यहां पर हमने कुछ डिजाइंस दिखाया है, जिसे आप अपने लिए खरीद सकती हैं।
Swirl पर्ल सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन
यूनिक और स्टाइलिश इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो फिर Swirl यानी घुमावदार सिल्वर इयररिंग्स के इस डिजाइंस को देख सकती हैं। इसके अंदर व्हाइट पर्ल एड किया गया है, जो टीचर और छात्राओं के लिए परफेक्ट है।
वंडरमेंट ऑक्सीडाइज सिल्वर इयररिंग्स
डेली वियर के लिए वंडरमेंट ऑक्सीडाइज सिल्वर इयररिंग्स भी परफेक्ट है। स्टड के चारों तरफ सिल्वर के छोटे-छोटे बीड्स दिए गए हैं। इस तरह की इयररिंग्स आप असली सिल्वर में 2 हजार में खरीद सकती हैं। लेकिन जर्मन सिल्वर में यह आपको 200-400 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
स्लीक हूप जर्मन सिल्वर इयररिंग्स
रेगुलर यूज में आप स्लीक हूप डिजाइन भी अपने ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं। यह कंफर्टेबल भी होता है और इसे साड़ी-सूट किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर एलिगेंट लुक दे सकती हैं।
स्लीक जर्मन सिल्वर हूप एंड झुमका डिजाइन
स्लीक जर्मन सिल्वर हूप में झुमका नीचे की तरफ जोड़ा गया है। इसके चारों तरफ चार्म के लिए सिल्वर बीड्स लगाए गए हैं। इस तरह की इयररिंग्स को भी आप डेली वियर के लिए ज्वेलरी बॉक्स में रख सकती हैं। जर्मन सिल्वर इयररिंग्स के इन डिजाइंस खरीद कर रखें और डेली वियर में बदल-बदल कर स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें:
Sleek Silver Anklets डिजाइंस, जींस से लेकर स्कर्ट तक के लिए है गुड चॉइस
मेंटल हीलिंग+स्टाइल, ट्राय करें सिल्वर और पर्ल रिंग के शानदार डिजाइंस