सावन में हरी साड़ी के साथ खूबसूरत टेंपल नेकलेस पहनकर अपना रूप निखारें। हसली, लॉन्ग, चोकर और गंडभेरुंड जैसे विभिन्न डिज़ाइनों में उपलब्ध ये हार आपको देंगे रॉयल लुक।
सावन की हरियाली छा गई है और इस हरे भरे मौसम में न सिर्फ भगवान शिव की पूजा होती है, बल्कि साज-श्रृंगार का भी ये खास समय होता है। इस साल 11 जुलाई से सावन माह लगने वाला है, इस महीने में महिलाएं हरे रंग का विशेष श्रृंगार करते हैं, ऐसे में अगर आपका भी प्लान है कि पूरे महीने खूब सुंदर सज-धज कर तैयार हो तो हम आपके लिए जूलरी की एक ऐसा खास डिजाइन लाए हैं। इस जूलरी से आपकी सिंपल साड़ी लगेगी रॉयल, मेकअप लगेगा क्लासी और चेहरे पर आएगी शानदार खूबसूरती। तो चलिए इस रूप माधुरी को बढ़ाने वाले इस खूबसूरत हार के बारे में जानते हैं, जो देगी आपको सावन में अलग लेवल की ब्यूटी।
सावन में चाहिए परम सुंदरी लुक तो पहनें टेंपल नेकलेस के शानदार डिजाइन (Temple Necklace Design)

हसली पैटर्न टेंपल नेकलेस
हसली न सिर्फ नॉर्थ इंडिया में पसंद किया जाता है, बल्कि इस नेकलेस को पूरे भारत में पसंद किया जाता है। हर राज्य के अपने अलग स्टाइल और पैटर्न के कारण इसकी डिजाइन हर किसी को पसंद आती है। हसली नेकलेस में ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, जिसमें टेंपल डिजाइन को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है।
लॉन्ग टेंपल नेकलेस

चोकर नेकलेस पहनने के बाद भी गला खाली खाली लगे तो कोई बात नहीं, इस तरह अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए लॉन्ग पैटर्न में टेंपल नेकलेस पहन सकती हैं। टेंपल पैटर्न में इसकी ब्यूटी औरों से अलग है और साड़ी-लहंगा को सावन में ब्यूटीफुल लुक देगी।
चोकर स्टाइल टेंपल नेकलेस

चोकर नेकलेस आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, इस तरह अपनी सुंदरता बढ़ाना चाहती हैं, तो ऑनलाइन या शॉप से खूबसूरत टेंपल स्टाइल चोकर ले सकते हैं। चोकर की ये खूबसूरत पीस आपके गले को देगी रॉयल लुक। चोकर को आप लॉन्ग टेंपल नेकलेस के साथ पेयर करेंगी तो ये आपको रॉयल ट्रेडिशनल लुक देगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।
गंडभेरुंड टेंपल नेकलेस

गंडभेरुंड एक पौराणिक दो सिर वाला पक्षी है जिसे भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। भारतीय संस्कृति खासकर दक्षिण भारत में इस गंडभेरुंड का विशेष महत्व है। वहां के जूलरी में इसका खास डिजाइन देखा जाता है, जिसे आप भी सावन की हरी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
