Gold Purchasing Tips: सोना खरीदना इमोशन से जुड़ा होता है, लेकिन इसमें मिलावट और धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है। कई बार सुनार 22 कैरेट के नाम पर 18 कैरेट बेच देते हैं। तो चलिे जानते हैं कि सुनार के धोखे को आप कैसे पहचान सकते हैं।
Gold buying Guide: बहुत मेहनत से पैसे बचाकर रियांश ने मां के लिए झुमके खरीदे। सुनार ने उन्हें 22 कैरेट गोल्ड बताकर झुमके दिए। पटना के रहने वाले, छोटी सी नौकरी करने वाले रियांश ने मां को तोहफे में ये झुमके गिफ्ट किए। मां खुश हुईं, लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि झुमके 18 कैरेट के हैं। सवाल यह है कि जब दुकान पर सारा सोना एक जैसा दिखता है, तो 22 और 18 कैरेट में फर्क कैसे पहचानें? आइए बताते हैं कि कैसे आप 2 नंबर याद करके सोनार के धोखे को मात दे सकते हैं।
सोने की पहचान के लिए दो नंबर याद कर लें
जब भी आप गहना खरीदने जाएं, सबसे पहले BIS हॉलमार्क की जांच करें। हॉलमार्क से पता चलता है कि सोने की शुद्धता कितनी है। इसके बाद दो नंबर चेक करें, 916 और 750। इन्हीं दो नंबर से आप पता लगा सकते हैं कि सोना 22 कैरेट का है या 18 कैरेट का। आइए, इनका मतलब समझते हैं।
22 कैरेट सोने के लिए क्यों लिखा जाता है 916 नंबर
22 कैरेट सोने में 91.6% शुद्धता होती है। इसलिए जब आप 22 कैरेट का सोना खरीदती हैं, तो उस पर 916 बहुत ही छोटे अक्षरों में लिखा होता है। कुछ में 22K916 भी लिखा होता है। अगर यह अंक नहीं हैं या साफ तरीके से नहीं लिखे गए हैं, तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है। ऐसे में वहां से ज्वेलरी बिल्कुल न खरीदें।
इसे भी पढ़ें: Bluestone Gold Bracelet: 18KT/22KT गोल्ड के ब्लूस्टोन ब्रेसलेट, खरीदें टाइमलेस डिजाइन
18 कैरेट सोने की पहचान के लिए क्यों लिखा जाता है 750 नंबर
18 कैरेट सोने के लिए 750 लिखा जाता है। क्योंकि 18 कैरेट में 75% सोना और 25% अन्य धातुएं (जैसे तांबा, चांदी या जिंक) होती हैं। जब आप 18 कैरेट का सोना लेते हैं, तो उस पर 750 नंबर अंकित होता है।
सोना खरीदते समय इन बातों पर भी ध्यान दें
इसके अलावा ग्राहक को करघा नंबर (ज्वेलर की पहचान संख्या) भी चेक करनी चाहिए, जो हर हॉलमार्क ज्वेलरी पर अंकित होती है। इससे पता चलता है कि ज्वेलर BIS के साथ रजिस्टर्ड है। सोना भावनाओं और निवेश-दोनों से जुड़ा होता है, इसलिए खरीदते वक्त कभी भी लापरवाही न बरतें। हमेशा BIS रजिस्टर्ड दुकान से ही ज्वेलरी खरीदें।बिल लेते समय कैरेट, वजन, मेकिंग चार्ज और टैक्स जैसी जानकारी जरूर देखें।इसके अलावा, आप अपनी ज्वेलरी को गोल्ड टेस्टिंग मशीन से भी चेक करा सकती हैं, जिससे धोखाधड़ी से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें: पड़ोसन पूछेगी कितने तोले का है, हाथों में पहनें बेंटेक्स बैंगल के 3 फैंसी डिजाइन
