- Home
- Lifestyle
- jewellery
- 74 रुपये की इयररिंग्स निकलीं 3 लाख से ज्यादा की, सस्ती खरीदारी में महिला की लगी लॉटरी!
74 रुपये की इयररिंग्स निकलीं 3 लाख से ज्यादा की, सस्ती खरीदारी में महिला की लगी लॉटरी!
Woman Shocked By know Cheap Jewellery Valu: कहते हैं कि किस्मत कब आपकी बदल जाएं कोई नहीं जानता है। कौन सोच सकता था कि एक मामूली सी इयररिंग्स से महिला की तकदीर बदल जाएगी।

ऐसा ही एक चौंकाने वाली कहानी रेडिट पर एक लड़की ने लिखी। लड़की ने अपनी मां की अनोखी खरीदारी के बारे में बताया। उसने लिखा कि उसकी मां ने फ्ली मार्केट से 1 डॉलर प्रति जोड़ी के हिसाब से कई इयररिंग्स की खरीदारी की।
घर आकर जब उन्होंने इसे ध्यान से देखा तो, उन पर 18 कैरेट गोल्ड की मार्किंग मिली। इसके बाद परिवार को शक हुआ कि यह जूलरी बेहद कीमती हो सकती है।
इसके बाद फैमिली ने जांच किया तो पता चला कि यह इयररिंग्स दरअसल, 18 कैरेट येलो गोल्ड से बनी विक्टोरियन टरक्वॉइज़ जेमस्टोन डिजाइन की है, जो ऑनलाइन मार्केट में करीब £2,500 (लगभग ₹3,03,000) में बिकती है।
असली टरक्वॉइज की पहचान यह भी है कि उसके रंग में हल्का-फुल्का फर्क नजर आता है, जो इस जूलरी में साफ दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस खोज से हैरान रह गए। कई लोगों ने इसे “लाइफटाइम फाइंड” बताया, जबकि कुछ एक्सपर्ट्स ने सलाह दी कि सोने की पुष्टि के लिए मैग्नेट टेस्ट और ज्वेलर से एसिड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। महज कुछ पैसों में खरीदी गई यह जूलरी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और इसने साबित कर दिया है कि फ्ली मार्केट में कभी-कभी असली खजाना भी हाथ लग सकता है।
इसे भी पढ़ें:
AD Mangalsutra Designs: सुहाग की चमक बढ़ेगी 100 गुणा, चुनें एडी से सजे 7 मंगलसूत्र
सिर्फ 200 में खरीदें सिल्वर चार्म से सजा नजरिया, देखें लेटेस्ट डिजाइंस