अगर आप हर बार नया ब्लाउज बनवाने से बचना चाहती हैं, तो सिर्फ ₹100 में बैक डोरी लटकन लगवाना सबसे आसान और स्मार्ट ट्रिक है। ये छोटे-छोटे डिटेल्स आपके पूरे एथनिक लुक को ग्रेसफुल, डिजाइनर और स्टाइलिश बना देंगे।

ब्लाउज सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि पूरे लुक को ग्रेसफुल और रिच बनाने का सबसे बड़ा हिस्सा होता है। लेकिन हर बार नया ब्लाउज डिजाइन करवाना जेब पर भारी पड़ जाता है। अगर आप चाहें तो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए, सिर्फ 100 रुपये के अंदर ही अपने सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। जी हां, इसका सबसे आसान और ट्रेंडी तरीका बैक डोरी में स्टाइलिश लटकन (Tassels/Latkan) लगवाना है। ब्लाउज की डोरी में लटकन लगाने से न सिर्फ आपका ब्लाउज स्टाइलिश लगता है, बल्कि पूरे लुक में इंडियन एथनिक चार्म भी जुड़ जाएगा। खास बात यह है कि आपको ये लटकन लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक बेहद सस्ती कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।

सिल्क थ्रेड लटकन (Silk Thread Latkan)

रंग-बिरंगे धागों से बने ये लटकन ब्लाउज को रॉयल और एलीगेंट टच देते हैं। खासकर ब्राइडल ब्लाउज, हैवी साड़ी और फेस्टिव वियर के लिए ये परफेक्ट रहेंगे। इस तरह के लटकन आपको लोकल मार्केट ₹20–₹30 पर जोड़ी में मिल जाएंगे।

और पढ़ें- ढीली मोजड़ी से परेशान? ट्राई करें ये 7 फिटिंग हैक्स

गोटा-पट्टी लटकन (Gota Patti Latkan)

गोल या चौकोर डिजाइन में बने गोटा-पट्टी वाले लटकन इस समय बहुत ट्रेंड में हैं। इस तरह के डिजाइन ₹30–₹40 पर जोड़ी मिल जाएंगे। ये ट्रेडिशनल लहंगे, बनारसी साड़ी और हैवी ब्लाउज पर शानदार दिखते हैं।

बीड्स वाले लटकन (Beads Latkan)

छोटे मोती और बीड्स से बने ये लटकन ₹25–₹35 जोड़ी में आप खरीद सकती हैं। ये हर ब्लाउज को क्लासी और एलिगेंट बनाने की ताकत रखते हैं। खासतौर पर पार्टी वियर और फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट चॉइस हैं।

मिरर वर्क लटकन (Mirror Work Latkan)

₹30–₹50 प्रति जोड़ी में मिलने वाले छोटे शीशों से सजे लटकन ब्लाउज को यूनिक और मॉडर्न टच देते हैं। ये खासतौर पर कलरफुल कॉटन, सिल्क और फेस्टिव ब्लाउज पर गॉर्जियस लगते हैं।

और पढ़ें- कम खर्च में ओणम बनाएं ग्रेसफुल, ट्राय करें 6 मिनिमल साड़ियां

पॉम-पॉम लटकन (Pom-Pom Latkan)

कलरफुल ऊन या फोम से बने पॉम-पॉम्स ब्लाउज को क्यूट और प्लेफुल लुक देते हैं। ये खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स और यंग वूमेन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। खास बात ये कि इनकी स्टार्टिंग रेंज ₹15–₹25 प्रति जोड़ी होती है।

सीप और शेल लटकन (Shell Latkan)

फेस्टिवल्स, ट्रेडिशनल फंक्शन और गेट-टुगेदर के लिए ये बेस्ट हैं। नैचुरल शेल्स और सीप से बने ये लटकन साउथ इंडियन और कोस्टल लुक देते हैं।