पसंदीदा मोजड़ी अगर ढीली हो जाए तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। बस इन 7 आसान ट्रिक से आप किसी भी बड़ी मोजड़ी को पैरों में बिल्कुल फिट बना सकती हैं। 

मोजड़ी, इंडियन ट्रेडिशनल लुक की शान होती है। चाहे शादी-ब्याह का मौका हो या कोई फेस्टिवल, मोजड़ी हर आउटफिट को रॉयल और एथनिक टच देती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हमें पसंदीदा मोजड़ी मिल तो जाती है, पर उसका साइज कई बार थोड़ा बड़ा निकल आता है। ऐसे में मोजड़ी पहनने पर पैरों से निकलती रहती है और चलने में परेशानी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो चिंता न करें। आज हम आपको बता रहे हैं 3 आसान ट्रिक, जिनसे आप बड़ी मोजड़ी को भी पैरों में बिल्कुल फिट कर सकती हैं।

मोजड़ी में लगाएं इन्सोल या पैडिंग 

अगर आपकी मोजड़ी हल्की ढीली है तो उसका सबसे सिंपल ट्रिप इन्सोल या पैडिंग है। मार्केट में आसानी से मिलने वाले जेल पैड या फोम इन्सोल मोजड़ी के अंदर लगाकर आप साइज को आधा नंबर तक छोटा कर सकती हैं। घर पर भी आप कॉटन, टिश्यू या मुलायम कपड़े का फोल्ड करके हील के हिस्से में रख सकती हैं। इससे न सिर्फ मोजड़ी फिट होगी बल्कि पैरों में आराम भी मिलेगा।

और पढ़ें - नई बहू पहनें 7 हैवी घुंघरू पायल डिजाइंस, छनकार से गूंज उठेगा ससुराल

थिक सॉक्स या डबल सॉक्स पहनें

अगर मोजड़ी 1-2 साइज बड़ी है, तो मोटे सॉक्स पहनना बेस्ट ट्रिक है। आप चाहें तो डबल सॉक्स भी पहन सकती हैं। इससे पैर का ग्रिप मजबूत होगा और मोजड़ी ढीली नहीं लगेगी। साथ ही यह ट्रिक खासकर विंटर सीजन में बहुत काम आती है, क्योंकि पैरों को वॉर्मनेस भी मिलती है।

हील ग्रिप या स्ट्रिप लगाएं

आजकल मार्केट में हील ग्रिप स्टिकर और एडहेसिव स्ट्रिप्स भी मिलते हैं। इन्हें मोजड़ी के अंदर की साइड या हील एरिया में चिपकाया जा सकता है। ये न सिर्फ साइज को छोटा करते हैं बल्कि स्लिपेज रोककर मोजड़ी को और भी कम्फर्टेबल बनाते हैं। अगर ये अवेलेबल न हों तो घर पर डबल-साइड टेप या फैब्रिक स्ट्रिप्स भी अस्थायी उपाय के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

और पढ़ें -  पैर नहीं भागेगा आगे, पहनें अंगूठे वाली ट्रेंडी सैंडल डिजाइन

कॉटन या टिश्यू पेपर फिलिंग करें

अगर आपके पास इन्सोल नहीं है, तो घर में मौजूद कॉटन या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें मोजड़ी के फ्रंट हिस्से (टो एरिया) में भर दें। इससे पैर आगे खिसकेंगे नहीं और फिटिंग टाइट हो जाएगी। यह ट्रिक शादी या पार्टी जैसे मौकों पर इंस्टेंट सॉल्यूशन के तौर पर बहुत काम आती है।

मोजड़ी में इलास्टिक बैंड सिलवा लें

अगर मोजड़ी का साइड हिस्सा ढीला है तो मोची से उसमें इलास्टिक बैंड सिलवा लें। इससे जूती पैर को अच्छे से पकड़कर रखेगी और बार-बार निकलने की समस्या खत्म होगी। यह हैक खासकर लेदर मोजड़ी या हैंडमेड मोजड़ी के लिए परफेक्ट है।

हील पैडिंग या बैक कशन लगाएं

जूते-चप्पल की दुकानों पर मिलने वाले हील पैडिंग को आप मोजड़ी की एड़ी के हिस्से में लगा सकती हैं। इससे पीछे का गैप भर जाएगा और चलने पर जूती फिसलेगी नहीं। अगर पैडिंग अवेलेबल नहीं हो, तो पुराना कपड़ा या फोम काटकर भी हील एरिया में फिट कर सकती हैं।

फैब्रिक स्ट्रिप या डबल-साइड टेप

अगर मोजड़ी बार-बार निकल रही है तो उसके अंदर की साइड पर फैब्रिक स्ट्रिप या डबल-साइड टेप लगाएं। इससे पैर और मोजड़ी के बीच ग्रिप बनेगी और स्लिप नहीं होगी। यह हैक खासकर तब काम आता है जब आपको बस एक-दो दिन ही मोजड़ी पहननी हो।