सार

Medha Shankr Jewellery look in Budget: साड़ियों और सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स, मोती के चोकर, और गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट से पाएं रॉयल और स्टाइलिश लुक। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट से बजट में फैशन का नया अंदाज बनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: कई बार आउटफिट्स से ज्यादा महंगी ज्वेलरी पड़ जाती है जो बजट बिगाड़ कर रख देती है। आप हल्की से लेकर हैवी ज्वेलरी तक कम बजट में खरीद सकती हैं। साड़ी-सूट हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट्स, 12वीं फेल की एक्ट्रेस मेधा शंकर की ज्वेलरी हर लुक में कहर ढाती है। जानते हैं मेधा शंकर के जबरदस्त 5 ज्वेलरी लुक के बारे में। 

सस्ते में मिल जाएंगे मोती के चोकर

View post on Instagram
 

अगर आप सिल्क की चमक वाली साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सफेद मोती के चोकर पहनें। हैवी ज्वेलरी पहनने के बजाय मोती के चोकर रॉयल लुक देते हैं। यह आपको आसानी से डेढ़ सौ से ₹200 की कीमत में मिल जाएंगे। साथ में मैचिंग स्टड्स लेना ना भूलें।

चांद डिजाइन वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स 

View post on Instagram
 

साड़ियों या सूट के साथ नेकलेस पहनने का टेंशन ना लें। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन में स्टेटमेंट इयररिंग्स मिल जाएंगे। आप चाहे तो हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आप चांद डिजाइन से लेकर मयूर और फैंस लुक वाले झुमकी पैटर्न इयररिंग्स 400 रु के अंदर खरीद सकती हैं। अपमे फैशन को नया आयाम दें और खूबसूरत इयरिंग्स पहनें। 

हाथों में पहनें गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट 

View post on Instagram
 

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो मेधा शंकर की तरह गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट की डिजाइन पहन सकती हैं। इसमें आपको प्लेन ब्रेसलेट से लगाकर फ्लोरल डिजाइन वाले भी खूबसूरत ब्रेसलेट मिल जाएंगे। अगर हैवी ब्रेसलेट पहन रही हैं तो कानों में भारी के बजाय हल्के इयररिंग्स चुनें। 

पहनें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

View post on Instagram
 

अगर कम बजट में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो अपने ज्वेलरी बॉक्स में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट जरूर रखें। ऐसे सेट आपको 500 रु में आसानी से मिल जाएंगे। सिंपल साड़ी से लेकर सूट तक में आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के बेहतरीन लुक देखने को मिलेंगे। 

और पढ़ें: लाल-पीला नहीं, शादियों में पहने Pink Bangle Set लगेंगी गुलाब की कली!