Kalamkari Suit Design for Office Look: ऑफिस वियर के लिए कुछ ऐसा सूट डिजाइ देख रही हैं, जो सालों तक रहे एवग्रीन और ट्रेंडी, तो चुनें कलमकारी सूट की लेटेस्ट डिजाइन। ये सूट आपको देंगे ट्रेडिशनल प्लस मॉडर्न स्टाइल और लुक।
Kalamkari Office Wear Suit: ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पास भले ही कितना सूट, साड़ी और वेस्टर्न आउटफिट हो, उन्हें हमेशा कम ही लगता है। कई बार ऐसा होता है कि सूट ले तो लेते हैं, लेकिन कुछ ही महीनों में उसका ट्रेंड खत्म हो जाता है और वो आउटडेटेड लगने लगता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी और सुंदर सूट के कलेक्शन जो न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि दस साल बाद भी एवग्रीन लुक देने वाले पीस हैं। हम आपके ऑफिस वियर के लिए लेकर आये हैं, कलमकारी सूट की 4 लेटेस्ट पैटर्न और डिजाइन, जो सेलेब्स को भी पसंद है, तो चलिए देखते सूट की कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जो ऑफिस में देगी एवरग्रीन ब्यूटी।
कलमकारी कुर्ता-पेंट सेट

ऑफिस वियर के लिए सूट चाहिए, तो आप इस तरह सिंपल सोबर कुर्ता और पेंट सेट ले सकती हैं। इस तरह के पीस में दुपट्टा भी कई सारे सूट के साथ मिल जाता है, लेकिन बहुत में कुर्ता और पेंट बस मिलता है। आप चाहें तो इस तरह सूट अपने टेलर से सिलवा भी सकती हैं, कलमकारी पैटर्न में आपको सूट पीस आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Kalamkari Saree Styling Tips: ऑफिस पार्टी हो या पूजा फंक्शन, मम्मी की कलमकारी साड़ी को दें ग्लैमरस टर्न
कलमकारी अनारकली सूट

ऑफिस वियर के अलावा किसी एथनिक वियर या फिर शादी फंक्शन के लिए लाइट वेट लेकिन क्लासी और स्टाइलिश सूट चाहिए तो आप ऐसी सुंदर अनारकली सूट भी ले सकती हैं। बहुत सुंदर घेर के साथ-साथ इसमें कलमकारी प्रिंट है, जो कि देखने में आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।
कलमकारी लूज फिट सूट

इन दिनों पाकिस्तानी सूट से इंस्पायर्ड डिजाइन काफी पसंद की डिजाइन रही है। अगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए और साथ ही सुंदर भी दिखना है, तो इस तरह के लूज फिट पैटर्न में कलमकारी सूट ले सकती हैं। ये दिखने ही नहीं पहनने के बाद और ज्यादा ट्रेंडी और सुंदर लगेगा।
कलमकारी फ्लेयर्ड सूट

अनारकली के लिए बजट नहीं है, या ऑफिस में अनारकली सूट ज्यादा पहन नहीं सकते हैं, तो आप ऐसी सुंदर फ्लेयर्ड सूट भी कलमकारी में ले सकती हैं। कलमकारी में ऐसी सूट ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। इस सूट में अनारकली के मुकाबले कम घेर होता है और पहनने में क्लासी लगता है।
इसे भी पढ़ें- Kalamkari Kurti Ideas: 5 कलमकारी शॉर्ट कुर्ती डिजाइन, सैयारा स्टाइल में करें कैरी
