Pashmina Shawl Outfit Ideas: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अगर आपकी मां के पेटी में पुरानी पश्मीना शॉल रखी है, तो उससे बनाएं 4 ट्रेंडी आउटफिट। सर्दियों में ऑफिस पहनने के लिए ये आउटफिट आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी।
Old Pashmina Reuse Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही अलमारी में रखी पुरानी शॉल्स और स्टोल्स फिर से यूज होने लगती है। कई बार पुरानी शॉल यूज नहीं होती है, ऐसे में अगर आपकी मां की पश्मीना शॉल ओढ़ने लायक नहीं है, तो उसे बेकार न समझें। उस शॉल से आप बना सकती हैं ऐसे स्टाइलिश आउटफिट जो ऑफिस में आपको देगी क्लासी, वॉर्म और ग्रेसफुल लुक। पश्मीना की सॉफ्ट टेक्सचर और रिच फैब्रिक इतना वर्सटाइल है कि इसे मॉडर्न वियर में भी आसानी से चेंज किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप एक पुरानी पश्मीना शॉल से तैयार कर सकती हैं चार यूनिक और एलीगेंट आउटफिट।
पश्मीना स्कर्ट

मां की पश्मीना शॉल का पैटर्न खूबसूरत बॉर्डर या बूटीदार डिजाइन वाला है, तो उसे A-line या पेंसिल स्कर्ट में कन्वर्ट करें। इस स्कर्ट को आप टर्टल नेक स्वेटर या फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। हल्के ज्वेलरी और ब्लॉक हील्स के साथ यह लुक ऑफिस के लिए बेहद क्लासी लगेगा। पश्मीना फैब्रिक आपको न सिर्फ वॉर्म रखेगा बल्कि आपको एक रॉयल टच भी देगा, जिससे आपकी पर्सनालिटी और निखर उठेगी।
पश्मीना टॉप

पश्मीना शॉल से बना ये टॉप न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि इसकी फिनिशिंग इसे एक प्रीमियम लुक देती है। अगर आपकी शॉल सॉलिड कलर की है तो उस पर कंट्रास्ट बटन या लेस ऐड कर सकती हैं ताकि टॉप में एलिगेंस और बढ़ जाए। इसे ट्राउजर या हाई-वेस्ट स्कर्ट के साथ पहनें और देखिए कैसे आपका पूरा ऑफिस लुक मिनिमल होकर भी क्लासिक बन जाता है।
इसे भी पढ़ें- No स्वेटर No शॉल, सर्दी में सही इनवेस्टमेंट बनेंगी 6 पश्मीना साड़ियां
पश्मीना कुर्ती

पुरानी पश्मीना शॉल से बनी लॉन्ग कुर्ती या ओवरले ड्रेस विंटर ऑफिस आउटफिट के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर शॉल का कलर न्यूट्रल है, जैसे बेज, ग्रे या पेस्टल टोन, तो इसे सिंपल स्ट्रेट कट में तैयार करवाएं। वहीं अगर शॉल पर एथनिक मोटिफ हैं, तो उसे ओवरले ड्रेस की तरह बनवाएं जिसे आप इनर के ऊपर पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Pashmina Shawl Design: पश्मीना शॉल की शानदार डिजाइन, साड़ी-सूट संग ओढ़ पाएं लग्जरी लुक
पश्मीना पोंचो या कफ्तान

अगर आप सिलाई के बिना कोई इस्टेंट आउटफिट चाहती हैं, तो पश्मीना शॉल को पोंचो या श्रग में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं। बस शॉल के सेंटर में एक कट देकर नेकलाइन बनाएं और किनारों पर फ्रिंज या बटन डिटेल्स ऐड करें। ये आउटफिट न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा बल्कि एक एलीगेंट लेयरिंग ऑप्शन के तौर पर हर ड्रेस पर सूट करेगा, चाहे वो जीन्स-टॉप हो या कुर्ती-प्लाजो।
