Yellow Orange Saree:रश्मिका मंदाना की शेडेड सिल्क साड़ी से लें फैशन इंस्पिरेशन। जानें कैसे पहनें ऑरेंज और येलो कॉम्बिनेशन वाली साड़ियां पूजा-पाठ और खास मौकों पर, ताकि दिखें सबसे खास।

Fancy Yellow Orange Saree: भारतीय महिलाएं किसी भी खास मौके में सजने के लिए साड़ी जरूर खरीदती हैं। साड़ी न सिर्फ सुंदरता बढ़ाती है बल्कि एथनिक लुक को दोगुना इनहेंस कर देती है। घरों में पूजा-पाठ से लेकर अन्य खास मौकों पर लाल-पीली साड़ी पहनने का महत्व होता है। आप भी अपनी अलमारी में पीली और ऑरेंज रंग साड़ी रख सकती हैं जिसे खास पूजा-पाठ के मौके पर पहन कर सज सके। 

पूजा में पहनें सिल्क ऑरेंज-येलो साड़ी

View post on Instagram

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सिल्क ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है। सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक है। साड़ी में रेड, येलो और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन शेडेड साड़ी को दोगुना खूबसूरत बना रहा है। आपको अपने वॉर्डरोब में ऐसी साड़ी जरूर रखनी चाहिए। साथ में कॉटन हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सज जाएं। 

ऑरेंज जामदानी साड़ी

View post on Instagram

ऑरेंज जामदानी साड़ी को गर्मियों में आसानी से वियर किया जा सकता है। साड़ी में इस्तेमाल किया गया हल्का फैब्रिक इसे काफी कंफर्टेबल बना रहा है। 

ऑरेंज सिल्क साड़ी

View post on Instagram

ऑरेंज सिल्क साड़ी में शेडेड लुक इसे बेहतरीन बना रहा है। ऑरेंज और पिंक शेड वाली साड़ी किसी खास पूजा के दौरान पहनी जा सकती है। आप पसंद के हिसाब से पिंक या ऑरेंज ब्लाउज बनवाएं। 

जरी सिल्क येलो साड़ी

View post on Instagram

जरी वर्क से सजी सिल्क साड़ी दिखने में काफी हैवी होती है। आप ऑरेंज से परे केवल पूजा के मौके पर पीली साड़ी पहन भी सज सकती हैं। साथ में मैचिंग या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज ट्राई करें।