सार

वास्तु एक्सपर्ट जय मदान के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कुछ आसान उपाय करके नकारात्मकता दूर कर सकते हैं और सुख-समृद्धि ला सकते हैं। हरा गिलास, फिटकरी, वास्तु यंत्र और कुमकुम की बिंदिया जैसे उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क: कहते हैं घर का मुख्य द्वार ऐसा होना चाहिए जहां से सकारात्मक घर के अंदर आए और नकारात्मकता घर के बाहर जाए, इसलिए वास्तु के अनुसार मेन गेट पर कुछ उपाय और अनुष्ठान करने की जरूरत होती है। इसकी मदद से ग्रह कलेश और नकारात्मकता को दूर किया जा सकता और घर में सुख शांति और समृद्धि लाई जा सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वास्तु एक्सपर्ट और एस्ट्रोलर जय मदान की चार टिप्स जो अगर आप अपने मेन गेट के पास करेंगे, तो इससे लक्ष्मी मैया घर में दौड़ी-दौड़ी आएंगी और घर से सारे दुख दर्द और क्लेश को दूर लेकर जाएंगी।

घर से नेगेटिविटी और ग्रह दोष को दूर करने का तरीका

इंस्टाग्राम पर jaimadaanofficial नाम से बने पेज पर वास्तु एक्सपर्ट जय मदान ने एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे आप अपने मन की और घर की नेगेटिविटी को इन चार चीजों से दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस रेमेडी को करने से आर्थिक समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है और घर में सुख- शांति और समृद्धि लाई जा सकती है। सोशल मीडिया पर जय मदान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

घर के मेन डोर पर करें ये चार चीजें

  • अपने घर में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए मेन दरवाजे के बाई ओर यानी कि जब आप दरवाजे की ओर पीठ करके खड़े हो तो बाई हाथ की तरफ एक हरे रंग के गिलास में पानी भर के एक कोने में रख दें। रोज सुबह इसका पानी बदलें और पुराने पानी को पेड़ में डाल दें। यह सारी नकारात्मकता को सोख लेता है और उस जगह को ऊर्जावान और पॉजिटिव बनाता है।

 

View post on Instagram
 

 

  • जय मदान के अनुसार, अपने घर के मेन दरवाजे पर एक पायदान जरूर रखें और इस पायदान के नीचे एक फिटकरी का टुकड़ा रखें। इस फिटकरी के टुकड़े को हर शनिवार को बदल दें और पुरानी फिटकरी को मिट्टी में गढ़ा दें। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव बाहर निकल जाते हैं।
  • एक वास्तु देव्य यंत्र को अपने मेन दरवाजे के दाहिनी ओर यानी कि जिस दिशा में अपने हरा गिलास रखा है, उसके अपोजिट साइड में एक वास्तु देव्य यंत्र को लगा दें या आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • अगर आपके घर में पैसा टिकता नहीं है, तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दरवाजे की चौखट पर नवदुर्गा को अंकित करते हुए कुमकुम से 9 बिंदिया बनाएं और हर शुक्रवार को इन नो बिंदिया को दोबारा से ताजा करें।

इन चार वास्तु टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर से नकारात्मकता ग्रह कलेश आर्थिक समस्या, दुख-दर्द आदि को दूर कर सकता है और घर में सुख शांति समृद्धि के साथ ही पॉजिटिविटी ला सकते हैं।

और पढे़ं- 2025 में होगा मंगल का राज, घर लाएं इस देव की तस्वीर मिलेगी अपार सफलता!