DIY Sweater Renew Hacks: ज्यादा पहनने या ज्यादा धोने से कितना भी महंगा स्वेटर हो पुराना दिखने लगता है। स्वेटर के डल होने के बाद उसे पहनने का मन नहीं करता है। ऐसे में यहां कुछ हैक्स शेयर किया है, जिससे आप पुराने स्वेटर को न्यू लुक दे सकते हैं। 

Tips To Make a Sweater Look New Again: हम सभी के विंटर कलेक्शन में एक न एक ऐसा स्वेटर जरूर होता, जो हमे इतना पसंद होता है कि हम उसे बार-बार पहनते हैं, जिससे वह जल्दी ही पुराने और फीके नजर आने लगते हैं। पुराने होने के बाद स्वेटर पहनने का मन नहीं करता और उसे फेंकना या फिर किसी को देना पड़ता है। ऐसे में सही देखभाल और कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए आप अपने पुराने स्वेटर को ऐसा नया लुक दे सकते हैं कि जिससे आप खुद पहचान नहीं पाएंगे कि यह पुराना है या नया। सबसे पहले, स्वेटर को हमेशा हाथ से धोएं या कोमल वॉश मोड में मशीन वॉश करें ताकि उसके फैब्रिक और रेशे सही रहे।

पिलिंग हटाना और फिर से स्मूथ लुक देना

स्वेटर पर छोटे-छोटे फजी बॉल्स या पिल्स बन जाते हैं, जो उसे पुराना दिखाते हैं। इन्हें हल्के हाथ से फजी रिमूवर या पुराने शेविंग ब्लेड की मदद से हटाएं। इससे स्वेटर का लुक तुरंत फ्रेश और नया नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- धोने के बाद सिकुड़ गया है नया स्वेटर, इस हैक से करें बड़ा

सही स्टोरेज से नई जैसी ताजगी बनाए रखना

पुराने स्वेटर अक्सर फोल्ड करने या लटकाने में अपनी शेप खो देते हैं। इसलिए उन्हें फ्लैट फोल्ड करके या स्वेटर बैग में रखकर स्टोर करें। इसके अलावा, कभी-कभी उन्हें धूप में हल्का सा सुकाना भी उनकी खुशबू और फ्रेशनेस को बनाए रखता है।

स्ट्रेचिंग और शेपिंग हैक्स

स्वेटर अगर सिकुड़ गया हो तो हल्के गीले कपड़े पर फैला कर और हाथों से धीरे-धीरे स्ट्रेच करके उसकी शेप ठीक किया जा सकता है। यह ट्रिक पुराने स्वेटर को पहनने में आरामदायक और देखने में नया लुक देती है।

इसे भी पढ़ें- पुराने स्वेटर को फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें Reuse!

एंब्रॉयडरी से दें न्यू लुक

कभी-कभी स्वेटर को थोड़ा नया लुक देने के लिए आप उसमें छोटे-छोटे एम्बेलिशमेंट्स, एंब्रॉयडरी या स्टाइलिश बटन लगा सकते हैं। कढ़ाई या पैचवर्क जैसी क्रिएटिव आइडियाज से आपका पुराना स्वेटर बिल्कुल नया और ट्रेंडी लगने लगेगा।

फ्रेशनेस के लिए डिटर्जेंट और सॉफ्टनर यूज करें

स्वेटर को धोते समय हल्का माइल्ड डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना उसे न केवल साफ बल्कि मुलायम भी बनाए रखता है। यह छोटे-छोटे पुराने धब्बों