- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Haircut For working Women: ऑफिस में कॉम्प्लीमेंट की लगेगी झड़ी, वर्किंग लेडी के लिए 6 बेस्ट हेयरकट
Haircut For working Women: ऑफिस में कॉम्प्लीमेंट की लगेगी झड़ी, वर्किंग लेडी के लिए 6 बेस्ट हेयरकट
Haircut For Working Women: ऑफिस में प्रेजेंटेबल होना बहुत जरूरी है। हेयरकट या हेयरस्टाइल इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर आप भी हेयर कट कराने की सोच रही हैं, तो यहां पर हम कुछ लुक्स दिखा रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।

आज की वर्किंग वुमन के लिए हेयरकट ऐसा होना चाहिए जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रोफेशनल, कम मेंटेनेंस और हर आउटफिट के साथ सूट करे। अगर आप ऑफिस जाती हैं और हर दिन बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं कर पातीं, तो ये 5 हेयरकट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं
लॉन्ग लेयर्ड कट
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो फिर आप बालों में हल्की लेयर्स वाली हेयरकट ले सकती हैं। यह हेयरकट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यह लुक को एलिगेंट और नेचुरल रखता है। साड़ी, कुर्ती, फॉर्मल वियर या फिर वेस्टर्न वियर सबके साथ परफेक्ट लगता है।
शोल्डर लेंथ लेयर्ड बॉब
जिन महिलाओं को मीडियम लेंथ पसंद है, उनके लिए यह कट बेस्ट है। शोल्डर लेंथ बॉब प्रोफेशनल लुक देता है और इसे आसानी से ओपन, पोनीटेल या क्लच से स्टाइल किया जा सकता है। यह फॉर्मल वियर से लेकर एथनिक वियर तक में परफेक्ट लगता है। खास बात की इस हेयरकट को लेकर ने के बाद आपकी उम्र कम दिखती है।
साइड पार्टिंग के साथ स्ट्रेट कट
यह हेयरकट लॉन्ग हेयर पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। स्ट्रेट कट के साथ साइड में लेयर्ड कट दिया जाता है। साइड पार्टिंग चेहरे को शार्प बनाती है। ऑफिस में आप कॉनफिडेंट नजर आते हैं। आप पोनीटेल भी इस हेयर कट में बनाकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
सॉफ्ट कर्ल्स के साथ लेयर्ड कट
अगर आपके बाल बहुत पतले या फ्लैट हैं, तो सॉफ्ट कर्ल्स वाला लेयर्ड कट परफेक्ट रहेगा। यह बालों में वॉल्यूम लाता है और बिना ज्यादा मेहनत के स्टाइलिश दिखाता है।
लॉन्ग बॉब
लॉन्ग बॉब ऑफिस और कैजुअल दोनों के लिए आइडियल है। यह हेयरकट ज्यादा मॉडर्न भी लगता है और कम समय में मैनेज हो जाता हैं। राउंड फेस गर्ल या ओवल शेप गर्ल पर यह कट बहुत ही सुंदर लगता है। इतना ही नहीं इस कट को लेने के बाद भी उम्र 5 साल कम नजर आता है।
और पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट की मसाज और बाल बनेंगे लंबे-घने, चावल का पानी करेगा कमाल
लंबे-पतले चेहरे पर फ्लॉन्ट करें जॉ लाइन, चुनें 7 शॉर्प हेयरस्टाइल