सार

तकदीर कैसे बदलती है इस शख्स की कहानी पढ़कर समझ सकते हैं। कल तक जो मछली पकड़ने वाले उपकरण बेचा करता था वो अब बिना किसी काम के घर बैठे 10 लाख रुपए पाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क. अक्सर हम में से हर कोई यह सोचा करता है कि काश कोई लॉटरी लग जाती और जिंदगी में आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। भारत में लॉटरी का बाजार कुछ खास नहीं है। लेकिन दुनिया के कई देशों में लॉटरी की वजह से लोगों कि किस्मत पल भर में बदल जा रही है। 51 साल के शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी जिंदगी एक झटके में फर्श से अर्श पर पहुंच गई। बिना किसी काम के इस शख्स को 10 लाख रुपए हर महीने मिलने वाले हैं। वो भी एक दो साल नहीं बल्कि 30 सालों तक।

लॉटरी ने बदल दी जिंदगी

ब्रिटेन में रहने वाले जॉन स्टेमब्रिज पहले मछली पकड़ने और छड़ों में इस्तेमाल होने वाले ट्रॉवेल्स और प्लास्टरिंग का भी काम का काम करते थे। मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन वो चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए घर से निकले थे। घर वापस लौटते वक्त उन्होंने सुपरमार्केट से लॉटरी की टिकट ले ली। उन्हें नहीं पता था कि वो जैकपॉट जीत जाएंगे। उन्होंने नेशनल लॉटरी सेट का टॉप प्राइज जीत लिया था। जिसके मुताबिक उन्हें 30 साल तक हर महीने 10 लाख रुपए मिलने वाली है। इतना ही नहीं उन्हें टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा।

यूरोप घूमेंगे और पकड़ेंगे मछली 

अब जॉन स्टेमब्रिज ने काम करना छोड़ दिया है। वो अब अपने सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वो अपना वक्त यूरोप घूमने, मछली पकड़ने और दुर्लभ जीवों की फोटोग्राफी करने में गुजारना चाहते हैं। इसके लिए वो एक लग्जरी कैंपर वैन खरीदेंगे। ताकि वो कहीं भी घूमने जा सकें। उनके सपनों की लिस्ट में उनका घर भी है, जिसे वो अब बनाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी है कि वो अब अपनी फैमिली और दोस्तों की मदद कर पाएंगे। ट्रॉवेल्स का काम छोड़ने का वक्त आ गया है। अब प्लास्टर की धूल ढंके घरों में जाने की जरूत नहीं पड़ेगी। हमारी किस्मत अब बदल गई है।

वाकई तकदीर कब बदल जाती है किसी को पता नहीं होता है। इसलिए वर्तमान में जैसी भी स्थिति हो उससे घबराएं बिना आगे बढ़ना चाहिए। हो सकता है जॉन स्टेमब्रिज की तरह आपके साथ भी कुछ चमत्कार हो जाए। लेकिन इन सबके बीच एक बात याद रखनी चाहिए कि इंसान को अपना काम करना नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि किस्मत उनकी ही बदलती है जो अपने काम के साथ-साथ खुद पर भरोसा रखते हैं।

और पढ़ें:

शरीर में होते हैं ये 5 बदलाव, अगर एक महीने के लिए खाना छोड़ देते हैं मैदा

चटपटा फूड पिघलाएगा पेट की चर्बी, मैदा की जगह इन 4 तरह के आटे का करें इस्तेमाल