- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- वैलेंटाइंस डे पर चाहिए एकदम परफेक्ट लुक, स्टाइलिश ड्रेस के साथ ट्राई करें ये 7 हेयर स्टाइल्स
वैलेंटाइंस डे पर चाहिए एकदम परफेक्ट लुक, स्टाइलिश ड्रेस के साथ ट्राई करें ये 7 हेयर स्टाइल्स
- FB
- TW
- Linkdin
हाई पोनी का फैशन कभी भी कम नहीं होता है। खासकर वेस्टर्न ड्रेसेस पर हाई पोनी बहुत स्टाइलिश लगती है। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर किसी भी ड्रेस के साथ हाई पोनीटेल बना सकते हैं।
किसी भी वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही स्टाइलिश लगती है। इसके लिए आप बालों को सेंटर से पार्ट करके दो फ्रेंच ब्रेड बनाकर पीछे से इसे पिन कर लें और बाकी के बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला छोड़ें।
इन दिनों में मेसी ब्रेड्स का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप दीपिका पादुकोण की इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर अपने वैलेंटाइन डे लुक को पूरा कर सकते हैं। इसमें उन्होंने बालों को साइड पार्ट करते हुए एक सागर चोटी बनाई हुई है।
इस तरीके का हेयर बैंड लुक भी आप वैलेंटाइंस डे पर किसी भी ड्रेस या टॉप के साथ कैरी कर सकते हैं। इसके लिए बालों को साइड पार्ट करके एक साइड के बालों में गुथी चोटी कर लें और उसे दूसरे साइड पर इसे ले जाकर एक पिन की मदद से सिक्योर कर लें। यह एक हेयर बैंड जैसा लुक आपके बालों में देगा।
अगर आप वैलेंटाइंस डे पर कोई इवनिंग गाउन या लॉन्ग ड्रेस कैरी कर रहे हैं, तो इसके साथ इस तरीके का मेसी बन बहुत ही स्टनिंग लगेगा।
इस तरह से आप किसी भी ड्रेस पर साइड पार्ट करके तीन फ्रेंच ब्रेड बनाएं और इसको एक पिन से साइड में सिक्योर कर लें। बाकी के बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़े और देखें कि आपकी यह हेयर स्टाइल कितनी खूबसूरत लगेगी।
अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह क्यूट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से बालों को बीच से पार्ट करके सॉफ्ट कर्ल्स करें और एक साइड से बालों को ट्विस्ट करके पिन कर लें और बाकी के बालों को खुला छोड़ें और देखें कि आप कितने क्यूट लगते हैं।
ये भी पढ़ें- फेसबुक-इंस्टाग्राम बताएगा कब होगा 'ब्रेकअप', वैलेंटाइन डे से पहले दिल टूटने से ऐसे बचाएं