सार

न्यू ईयर पार्टी के लिए अनुष्का शर्मा से लें इयररिंग्स इंस्पिरेशन। गोल्ड प्लेटेड हूप्स, हार्ट शेप डायमंड इयररिंग्स और डैंगलर इयररिंग्स से अपने लुक को बनाएं फैशनेबल और यूनिक।

 

इस बार न्यू ईयर पार्टी में धमाल मचाना चाहती हैं तो आपका ड्रेसअप से लगाकर इयररिंग्स सलेक्शन तक यूनिक होना चाहिए। आप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ओवरऑल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनुष्का एक से बढ़कर एक ड्रेस के साथ इयररिंग्स पेयर करती हैं जो उन्हें फैशनेबल डीवा लुक देता है। आईए जानते हैं अनुष्का के ट्रेंडी इयररिंग्स लुक के बारे में।

गोल्ड प्लेटेड बिग हूप्स

View post on Instagram
 

आजकल छोटे से लगाकर बड़े गोल्ड प्लेटेड हूप्स का चलन खूब बढ़ गया है। आपके पास फैशनेबल हूप्स डिजाइंस जरूर होनी चाहिए। ऐसे हूप्स आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं और न्यू ईयर की पार्टी लुक में जान फूंक सकती हैं। मार्केट में गोल्ड प्लेटेड हूप्स आपको आसानी से ₹200 के अंदर मिल जाएंगे।

हार्ट शेप डायमंड इयररिंग्स

View post on Instagram
 

मार्केट से आर्टिफिशियल डायमंड लुक वाले इयररिंग्स खरीद आप न्यू ईयर पार्टी ड्रेस के साथ फैशनेबल वाइब दें सकती हैं। ऐसे हार्ट शेप इयररिंग्स आपको ₹100 के अंदर मिल जाएंगे। साथ में मैचिंग नेकलेस पहन खूबसूरत में चार चांद लगाएं। 

अमेरिकन डायमंड स्टड्स 

View post on Instagram
 

अगर आपको हाई-फाई लुक चाहिए तो किसी भी कलरफुल या ब्लैक ड्रेस के साथ अमेरिकन डायमंड स्टड्स पहन सकती हैं। आपको ऑनलाइन ऐसे स्टड्स 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे। वहीं आर्टिफिशियल इयररिंग मात्र 100 रु में खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर पहन कहर ढाएं। 

न्यू ईयर पार्टी में पहनें डैंगलर इयररिंग्स

View post on Instagram
 

जेन जेड के बीच छा चुकी अनुष्का सेन के डैंगलर इयररिंग्स किसी भी लड़की को पहली नजर में पसंद आ जाएंगे। आप न्यू ईयर पार्टी में स्कर्ट पहनें या फिर बॉडीकॉन ड्रेस, डैंगलर आपके लुक को खास बना देंगे।

और पढ़ें: पैसा वसूल हैं 250रु वाले Gold Plated Bangles, चुनें ऐसे फॉरएवर डिजाइन