सार

Mouni Roy trendy Jewellery idea for Bhai Dooj: भाई दूज के मौके पर मौनी रॉय से प्रेरित होकर चुनें स्टाइलिश ज्वेलरी जैसे मांग टीका, ऑक्सिडाइज ज्वेलरी, और स्टेटमेंट इयररिंग्स, और पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक।

लाइफस्टाइल: भाई दूज में अगर आप सजने के लिए लहंगा, सूट या साड़ी चुन रही हैं तो उसके साथ खास ज्वेलरी जरूर पहनें। स्टेटमेंट ज्वेलरी से लेकर लाइट इयररिंग्स भी आपके लुक को खास बना सकते हैं। एक्ट्रेस मौनी राय की ट्रेंडी और खूबसूरत ज्वेलरी लुक को सस्ते में रीक्रिएट करें और पाएं खूबसूरत लुक।

स्टेटमेंट गोल्डन मांग टीका

View post on Instagram
 

मौनी रॉय ने अपने रेड लहंगे लुक को एनहाेंस करने के लिए गोल्डन चौड़ी पट्टी का मांग टीका लगाया है। मांग टीके में नीचे की तरफ लटकन भी है। आप भी सिल्वर गोटा पट्टी वाली साड़ी, सूट या लहंगे के लुक को हैवी मांग टीका लगा खूबसूरत बना सकती हैं। आपको गोल्ड प्लेटेड मांग टीका 500 रु के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। 

ऑक्सीडाइज हार और स्टड्स

View post on Instagram
 

भाई दूज के मौके पर अगर आप हल्के आइवरी रंग की साड़ी या फिर सूट पहन रही है तो उसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें। ऑक्सीडाइज इयररिंग और चोकर हर ट्रेडीशनल आउटफिट में परफेक्ट लुक देंगे। आपको मौनी राय से ऑक्सिडाइज ज्वेलरी सेट 1000 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

पर्ल बैंगल से सजाएं हाथ

View post on Instagram
 

मौनी राय ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ मोती से सजे बैंगल्स पहने हैं। अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती तो केवल मोतियों के बड़े बैंगल्स पहन कर भी अपने लुक में चार-चांद लगा सकती है। आप चाहे तो मोतियों से बने कंगन भी चुन सकती है। सिंगल कंगन पहन भी आप भाई दूज में जबरदस्त और जुदा दिखेंगी। 

गोल्डन चांदबालियां और माथा पट्ठी

View post on Instagram
 

आजकल लड़कियों के बीच हेयर एक्सेसरीज का काफी चलन बढ़ चुका है। अगर आप भी हैवी ज्वेलरी से तंग आ चुकी हैं तो इस बार भाई दूज पर कुछ खास पहनें। मौनी रॉय की तरह गोल्डन और कुंदन से सजे माथापट्टी को बालों में सजाएं। आप चाहे तो साथ में गोल्ड से ही बनी हुई चांद बालियां पहन सकती हैं। ये लुक आपकी साड़ी हो या सूट, सब पर रंग जमा देगा। 

झुमकी स्टाइल ड्रॉप स्टेटमेंट इयररिंग्स

View post on Instagram
 

अगर भाई दूज में आप गोल्डन कलर की साड़ी या फिर कोई चमकदार साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती है। हैवी इयररिंग्स शानदार लुक देंगे। आप हजार रुपए अंदर ऐसे इयररिंग्स खरीद सकती हैं। बड़े झुमके स्टाइल इयररिंग्स पहन आपको हार की जरूरत महसूस नहीं होगी।

और पढ़ें: सिंगल में डबल का मजा, बेहद खूबसूरत हैं ये 8 बिछिया+पायल के डिजाइन