- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- अक्षय तृतीया पर Gold लेने से पहले परखे शुद्धता, मिलेगा एकदम खरा-खरा सोना
अक्षय तृतीया पर Gold लेने से पहले परखे शुद्धता, मिलेगा एकदम खरा-खरा सोना
How to check gold priority: अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो उसकी शुद्धता को आप इन 7 तरह से परख सकते हैं।
| Published : May 09 2024, 10:24 AM IST / Updated: May 09 2024, 05:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हॉलमार्क वाला सोना खरीदें
सोने की कोई भी वस्तु खरीदते समय सबसे पहले हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। यह निशान सोने की शुद्धता का संकेत देता है और इससे पता चलता है कि सोना 10, 14, 18, 22 कैरेट है या 24 कैरेट है।
विनेगर
विनेगर यानी कि सिरका से भी आप सोने की परख कर सकते हैं। इसके लिए सोने की किसी भी वस्तु पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें। अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है, तो यह शुद्ध है। नकली सोना विनेगर के संपर्क में आने से काला होने लगता है।
एसिड टेस्ट
एसिड टेस्ट में सोने की चीज पर नाइट्रिक एसिड लगाया जाता है और इसका रिएक्शन देखा जाता है। रिएक्शन की दर और तीव्रता सोने की शुद्धता का संकेत दे सकती है।
चुंबक टेस्ट
जी हां, सोने की परख करने के लिए चुंबक परीक्षण भी किया जाता है। अगर गहने चुंबक के साथ ना चिपके तो समझ ले सोना असली है और अगर वह चिपक जाए तो समझे कि सोने में मिलावट है या यह नकली है।
पानी से करें सोने की परख
एक बड़े बर्तन में पानी लें उसमें सोने का गहना डालें। अगर गहना पानी पर तैरने लगे तो सोना नकली है और अगर यह डूब जाए तो सोना असली है। सोना कितना ही हल्का क्यों ना हो पानी में डूब जाता है।
सोने की खनक जांचे
कहते हैं असली सोने की खनक से इसकी परख की जा सकती है। असली सोना गिरने पर भारी आवाज करता है, जबकि नकली सोना लोहे की तरह खनकता है।
कीमत से पहचाने सही सोना
सोने की कीमत कैरेट के आधार पर होती है, जितना ज्यादा कैरेट का सोना होगा वह उतना ही महंगा होगा, इसलिए हमेशा सोना खरीदते समय भाव पर ध्यान दें कि 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी है और 22 कैरेट की कितनी है।
और पढ़ें- अक्षय तृतीया पर लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहने तो 10 येलो साड़ी