कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का Gucci साड़ी लुक बना चर्चा का विषय। Swarovski क्रिस्टल्स से सजी पहली Gucci साड़ी में आलिया का रेट्रो स्टाइल और मिनिमल मेकअप हर किसी का दिल जीत रहा है।

Alia Bhatt in first Gucci Saree:कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट के एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक देखने को मिल रहे हैं। चाहे उनका रेट्रो या विंटेज लुक हो या Gucci की ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट पहली बार Gucci की साड़ी में कहर ढाती दिखीं। रेड कार्पेट छाने वाले एक्ट्रेस की साड़ी पर कुछ मिनटों के लिए नजरे ठहर जाती हैं। जानिए आलिया भट्ट का ओवरऑल कान्स साड़ी लुक आखिर क्यों खास है?

Gucci की फस्ट साड़ी में दिखी आलिया भट्ट

रेड कारपेट में आलिया भट्ट Swarovski crystals से इम्बेलिस्ड साड़ी लुक में नजर आईं। आलिया ने मिडिल पार्ट सॉफ्ट वेव हेयरस्टाइल के साथ मिनिमल मेकअप किया था। आलिया भट्ट का साड़ी लुक रिया कपूर ने स्टाइल किया। आलिया भट्ट ने नो प्लीट साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। वहीं आलिया के नेकपीस ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। आलिया का ओवरऑल लुक देखने लायक था।

आलिया भट्ट का दिखा रेट्रो लुक

View post on Instagram

कान्स फिल्म फेस्टिव में आलिया सिर्फ साड़ी नहीं बल्कि रेट्रो लुक में भी दिख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने येलो कोट लुक को क्लासी बनाने के लिए डार्क रेड लिपिस्टिक संग मेकअप किया। साथ ही नी लेंथ पेंसिल हील भी दिखने में काफी जानदार लग रही थी। आलिया भट्ट कान्स में अपने हर लुक को बेहतरीन ढंग से एक्सप्लोर कर रही हैं। 

फर गाउन में आलिया का अलग अंदाज

View post on Instagram

फर गाउन में आलिया का अंदाज देखने लायक है। एक्ट्रेस का कान्स लुक एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल खास बना रही हैं। साथ ही मिनिमल मेकअप भी आलिया को बेहद फैशनेबल डीवा वाला लुक दे रहा है।