- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- आलिया भट्ट ने बताया अपने खूबसूरत त्वचा का राज, सुबह उठने से लेकर सोने तक ऐसे करती हैं स्किन केयर
आलिया भट्ट ने बताया अपने खूबसूरत त्वचा का राज, सुबह उठने से लेकर सोने तक ऐसे करती हैं स्किन केयर
- FB
- TW
- Linkdin
लेकिन मां बनने के बाद वो स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया।आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के दिए स्किन केयर रूटीन को मां बनने से पहले और बाद में भी फॉलो करती हैं। जिसकी वजह से उनका स्किन काफी खिला-खिला रहता है। अपने यूट्यूब चैनल पर अदाकारा ने अपने स्किन केयर रूटीन को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनकी स्किन मिक्स है। कभी वो ड्राई तो कभी-कभी ऑयली हो जाती है। इतना ही नहीं स्किन काफी सेंसिटिव है। अगर आप भी आलिया की तरह स्किन पाना चाहती हैं तो उनके स्किन केयर रूटीन पर नजर डालते हैं।
आलिया भट्ट ने वीडियो में बताया कि सुबह उठने के तुरंत बाद वो अपने स्किन को पहले साफ करती हैं। स्किन क्लींजर से अच्छी तरह साफ करती हैं। वो स्किन को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने टिप्स दिया कि अगर किसी क्लींजर के इस्तेमाल करने के बाद स्किन टाइट और ड्राई हो जाता है तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्किन क्लींजर आपकी त्वचा को सॉफ्ट महसूस करनाने वाला होना चाहिए।
इसके बाद आलिया भट्ट स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं। आपको स्किन टाइप के अनुसार स्किन टोनर लेना चाहिए। बाजार में काफी सारे प्रोडक्ट हैं जिससे में आपको आपने लिए चुनाव करना चाहिए।
आलिया भट्ट बताती हैं कि टोनर लगाने के बाद वो स्किन में सीरम लगाती हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है। स्किन को प्रोटेक्ट करता है। इतना ही नहीं स्किन सॉफ्ट और स्मूद होते हैं।
फेस सीरम का इस्तेमाल करने के बाद आलिया भट्ट लाइट बेस्ट मॉइश्चराइजर हैं। मॉइश्चराइजर का चुनाव भी सोच समझकर करना चाहिए। हैवी मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा ऑयली और स्टिकी हो जाती है। लेकिन अगर आप ठंड वाली जगह पर हैं तो हैवी मॉइश्चराइजर का ही प्रयोग करना चाहिए। नहीं तो अपने स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लें।
घर से निकलने से पहले आलिया भट्ट सनस्क्रीन का प्रयोग करना नहीं भलूती हैं। उन्होंने बताया कि सनस्क्रीन का प्रयोग भी अपने स्किन के अनुसार ही करना चाहिए। सन स्क्रीन दिन में कम से कम हर 3 से 4 घंटे के गैप में आपको लगानी चाहिए।
आलिया ने बताया कि मेकअप को हटाने के लिए वो बाम बेस्ट क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। यह ऑयल बेस्ड होता है । जिससे मेकअप की परत अच्छी तरह साफ हो जाती है। इसके साथ ही स्किन में मौजूद अशुद्धियों को भी कम करता है।
और पढ़ें:
टूटते और ग्रे हो रहे बालों से हैं परेशान, तो अंडे के सफेद हिस्से का ऐसे करें इस्तेमाल, काले और घने हो जाएंगे केश
हार्ट ही नहीं...दांतों को भी इन 5 तरीकों से तनाव पहुंचाता है नुकसान, ऐसे रखें ख्याल