- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Press On Nails: महंगे नेल एक्सटेंशन नहीं, लगाएं 200 से कम में ट्रेंडी आर्टिफिशियल नेल्स
Press On Nails: महंगे नेल एक्सटेंशन नहीं, लगाएं 200 से कम में ट्रेंडी आर्टिफिशियल नेल्स
Artificial Nails Design: ₹200 से कम में मिलने वाले ट्रेंडी आर्टिफिशियल नेल्स डिजाइन से पाएं पार्लर-जैसा लुक। फ्रेंच टिप से लेकर मैट फिनिश जैसे स्टाइल तक ये नेल्स हर आउटफिट और मौके पर हाथों को ग्लैमरस लुक देते हैं।

आज के समय में खूबसूरत और स्टाइलिश नेल्स सिर्फ पार्लर तक सीमित नहीं रहे। अब मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे ट्रेंडी आर्टिफिशियल नेल्स डिज़ाइन आसानी से मिल जाते हैं, जो ₹200 से भी कम कीमत में आपके हाथों को इंस्टेंट ग्लैमरस बना देते हैं। ये नेल्स खासकर कॉलेज गर्ल्स, वर्किंग वुमन और पार्टी लवर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं क्योंकि इन्हें लगाना आसान है और बार-बार नेल पॉलिश कराने का झंझट भी खत्म हो जाता है।
फ्रेंच टिप आर्टिफिशियल नेल्स
फ्रेंच टिप नेल्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते। सफेद टिप और न्यूड बेस वाला यह डिज़ाइन हर आउटफिट के साथ सूट करता है। ₹150–₹200 की रेंज में मिलने वाले ये नेल्स ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं।
फ्लोरल प्रिंट आर्टिफिशियल नेल्स
अगर आपको सॉफ्ट और फेमिनिन लुक पसंद है तो फ्लोरल डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है। पेस्टल कलर के फ्लावर प्रिंट नेल्स समर और डे-पार्टियों के लिए बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये डिज़ाइन ₹120–₹180 तक आसानी से मिल जाते हैं।
ग्लिटर और स्टोन वर्क नेल्स
पार्टी या वेडिंग फंक्शन के लिए ग्लिटर और स्टोन वर्क वाले नेल्स ट्राई करें। इनमें हल्की शाइन और छोटे क्रिस्टल स्टोन्स लगे होते हैं जो हाथों को रॉयल टच देते हैं। ये नेल्स ₹180–₹200 के अंदर मिल जाते हैं।
ओम्ब्रे और पेस्टल नेल्स
ओम्ब्रे डिज़ाइन वाले नेल्स दो रंगों के सॉफ्ट ब्लेंड से बने होते हैं। ये नेल्स बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं और यंग गर्ल्स में काफी पॉपुलर हैं। पिंक-व्हाइट, ब्लू-लैवेंडर जैसे शेड्स ₹130–₹190 में मिल जाते हैं।
मैट फिनिश और मिनिमल डिज़ाइन
अगर आपको सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो मैट फिनिश वाले नेल्स परफेक्ट हैं। न्यूड, ग्रे, ब्लैक या ब्राउन शेड्स में मिलने वाले ये नेल्स हर मौके पर अच्छे लगते हैं और ₹100–₹170 तक मिल जाते हैं।