Back Blouse Design: करवा चौथ से दिवाली तक साड़ियों के साथ पहनें फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन। ट्राइंगल, सर्कल, सेमी सर्कल, क्रिस क्रॉस डोरी और पफ स्लीव वाले ब्लाउज से बनाएं गॉर्जियस फेस्टिव लुक।
Festival Blouse Designs: करवा चौथ से दिवाली तक में फैंसी साड़ियों के साथ सिंपल ब्लाउज के बजाय स्टाइलिश नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनें। अगर अब तक आपने ब्लाउज नहीं बनवाया है, तो आप इनकी फैंसी डिजाइंस को कॉपी करके गॉर्जियस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। दर्जी को आप ब्लाउज के डिजाइन दिखाकर अपनी पसंद के ब्लाउज बनवाएं। बैक ब्लाउज नेकलाइन में सर्कल और सेमी सर्कल डिजाइन आसानी से क्रिएट हो जाती है। और साड़ी के लुक को भी बदल के रख देती हैं। आइए जानते हैं फेस्टिवल के लिए ऐसे ही फैंसी ब्लाउज के बारे में।
ट्राइंगल शेप ब्लाउज डिजाइन
पर्पल साड़ी के साथ येलो कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज काफी फैंसी दिख रहा है। आप ऐसे ब्लाउज को सिंपल नेकलाइन बनवाने के बजाय बैक डिजाइन में ट्रायंगल शेप क्रिएट करवा सकती हैं। इसमें एक गोल्डन बटन भी अटैच कारएं ताकि ट्रायंगल शेप खूबसूरत दिखें।सिल्क से लगाकर कॉटन तक की साड़ियों में ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
डोरी क्रिस क्रॉस ब्लाउज लुक
सिल्क साड़ियों के हैवी लुक को थोड़ा सा हल्का दिखाने के लिए आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जरी वर्क वाले ब्लाउज सिंपल बनवाने के बजाय स्लीवलेस बनवाएं। उनके बैक डिजाइन में आप डोरी अटैच करा सकती हैं। क्रिस क्रॉस डिजाइन सिंपल सी साड़ी को भी काफी अलग दिखाएगा।
प्रिंटेड ब्लाउज में बनवाएं पफ स्लीव के साथ नॉट
अगर हल्के फैब्रिक की शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ में सिंपल ब्लाउज बनवाने की भूल न करें। आप बैक ब्लाउज डिजाइन में ट्रायंगल शेप के साथ नॉट का लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ पफ लीव्स बनवाएं, जो कि इसे रेट्रो लुक देगी।
और पढ़ें: Golden Handbag Designs: गोल्डन हैंडबैग से बढ़ाएं ग्लैमर, फेस्टिवल पर चमकाएं स्टाइल
कॉटन ब्लाउज को दें एलिगेंट लुक
सिर्फ सिल्क साड़ी ही नहीं, आप कॉटन साड़ी के साथ भी बैक ब्लाउज के फैंसी डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं। सर्कल, सेमी सर्कल, से ट्रायंगल शेप या फिर पेंटागोनल शेप क्रिएट कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रिस क्रॉस डोरी भी लगवाएं।
और पढ़ें: ये 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस, गरबा से शादी तक लगेंगे कमाल
