सार
Best places to visit in winter in India: सर्दियों की छुट्टियों में कहां घूमें? भारत में सर्दियों के दौरान घूमने की बेहतरीन जगहों की जानकारी पाएँ। हिमालय से लेकर केरल तक, घूमने के लिए शानदार विकल्प!
ट्रैवल डेस्क। नए साल की शुरुआत होने में 5 दिन से कम का समय रह गया है। हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है। कई जगह तो पारा माइंस 5 डिग्री के नीचे जा चुका है। लोग ठंड में घर पर आराम करना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप भी ट्रैवल लवर है तो इस बार क्यों ना कुछ अलग देखा जाए। हर बार पहाड़ देखने जाते हैं तो इस बार इससे कुछ अलग करते हुए भारत में सर्दियों के दौरान की जाने वाली यह पांच मजेदार चीज जरूर ट्राई करें। जो आपको ट्रिप प्लान करने की वजह दे देगी।
हिमालय में लें स्नोफॉल का मजा
सर्दी के मौसम में स्नोफॉल का मजा नहीं लिया तो क्या किया। बर्फ से ढके पहाड़ सर्दियों में जन्नत से कम नहीं लगते। चाहे हिमाचल प्रदेश का मनाली हो या फिर उत्तराखंड का मसूरी। चारों तरफ बर्फ जमा है। यहां पर आप खूबसूरत नजारों को आंखों से निहार सकते हैं जबकि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग का मजा लें।
विंटर में करें वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्सप्लोर
नेचर लवर हैं तो सर्दियों का मौसम जानवरों को देखने के लिए सबसे खास होता है। इस वक्त वह अपने बाड़े से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते हैं। राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क हो या फिर मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ पार्क यहां पर आप दूर से सैकड़ों बाग निहार सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान के केवलादेव नेशनल पार्क में साइबेरियन क्रेन समेत कई प्रवासी पक्षी आते हैं। यहां पर आप जीव सफारी के जरिए घूम सकते हैं।
केरल में हाउसबोट क्रूस की यात्रा
हल्की ठंड और केरल के बैकवॉटर का कॉन्बिनेशन बिल्कुल परफेक्ट मेल है। आप अलपुझा से होते हुए बैकवॉटर्स में हाउसबोट की सवारी कर सकते हैं। यहां से सनसेट और सनराइज दोनों बड़े कमाल के दिखते हैं। पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। इसलिए इसे गॉड्स ओन कंट्री भी कहा जाता है।
सर्दी के त्योहारों का घर भारत
शायद ही ऐसा कोई मौसम हो जब भारत में त्योहार ना मनाये जाते हो लेकिन सर्दी के वक्त फेस्टिवल्स का मजा ही कुछ और है। जहां अरुणाचल प्रदेश में जीरो म्यूजिक फेस्टिवल की धूम है तो गोवा का सनबर्न फेस्टिवल भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। राजस्थान का पुष्कर मेला हो या फिर प्रयागराज का कुंभ मेला ये ऐसी चीज हैं जिन्हें लाइफ में एक बार एक्सप्लोरर जरूर करना चाहिए। आप भी अलग कल्चक और ट्रेडीशन को देखना चाहते हैं तो इन त्योहारों का मजा जरूर ले।
ये भी पढे़ं- कम बजट में New Year की धमाकेदार ट्रिप,ये 5 जगहें हैं बेस्ट