Bhumi Pednekar Hairstyle For Ganesh Visarjan Look: गणेश पूजा के बाद अब गणेश विसर्जन का वक्त दूर नहीं है। ऐसे में अगर आपने जूलरी और आउटफिट फिक्स कर लिया है, तो हेयरस्टाइल में इन ट्रेंडी स्टाइल को चुन सकती हैं।
Bhumi Pednekar Hairdo for Ganpati Visarjan: गणेश चतुर्थी तो हो गई अब बार है गणेश विसर्जन की। बप्पा के भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास होता है, ऐसे में अगर इस दिन आप अच्छे से रेडी होना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास लाए है। अगर आपने गणेश विसर्जन के लिए आउटफिट सिलेक्ट कर लिया है और सोच रहे हैं कि बालों का क्या करें तो परेशान न होइए, हम आपके साथ बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर की स्टाइलिश हेयर डू आपके साथ शेयर करेंगे। ये हेयर स्टाइल आपके ट्रेडिशनल लुक को एलिगेंट और क्लासी लुक देगी। बनाने में आसान और दिखने में शानदार इस तरह के लुक आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।
(गणेश विसर्जन के लिए भूमि पेडनेकर के 5 हेयरस्टाइल) Bhumi Pednekar Traditional Hairstyle Ganesh Visarjan

रोज बन हेयर डू
रोज बन हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसे हर कोई खूब पसंद कर रहा है। ट्रेडिशनल अटायर और एथनिक लुक के साथ ज्यादातर लोग बन बानकर दो-चार गुलाब के फूल जरूर लगाते हैं। गुलाब के फूल न सिर्फ दिखने में शानदार और स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि बनाना भी इसे काफी सरल है।
इसे भी पढ़ें- Open Hairstyle Ideas: साड़ी-सूट में खुले बाल दिखेंगे शानदार, एथनिक लुक के साथ करें ये 4 ओपन हेयरस्टाइल
गजरा बन हेयरस्टाइल

गजरा बन भी एथनिक साड़ी, सूट और लहंगा के साथ काफी ट्रेंडी हेयर स्टाइल बना हुआ है। गर्मियों में लोग गजरा बन में मोगरे का फूल लगाते हैं, तो वहीं सर्दियों या बाकी सीजन में आप भूमि पेडनेकर की तरह गेंदे का फूल लगा सकती हैं।
हेयर बन विथ लेस और थ्रेड

बालों में जूड़ा बनाकर उसमें धागा या लेस लगाने का चलन भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आपको भी गणेश चतुर्थी में स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक चाहिए तो आप इस तरह अपने बालों में धागा, एक्सेसरीज या फिर गोटा पट्टी लेस लगाकर शानदार लुक क्रिएट कर सकती हैं, ये काफी सुंदर लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Gota Patti Hairstyle: बालों को संवारना हुआ आसान, गोटा पट्टी हेयर स्टाइल से बाल दिखेंगे सुपर स्टाइलिश
स्लीक बन विथ एक्सेसरीज

स्लीक बन विथ एक्सेसरीज की ये डिजाइन भी काफी एथनिक और क्लासी लगती है। बालों में सिल्क बन क्रिएट कर उसमें ऐसे ऑक्सीडाइज एक्सेसरीज लगाएं और डिसेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की स्टाइल हर तरह की ट्रेडिशनल लुक के साथ शानदार लगेगी।
