Easy blouse fitting solutions: परफेक्ट फिट ब्लाउज के लिए हर बार टेलर पर डिपेंड रहना जरूरी नहीं है। कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप बिना सिलाई भी अपने ब्लाउज को सही फिट और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
ब्लाउज डिजाइंस हर महिला की वार्डरोब का सबसे जरूरी हिस्सा है। चाहे शादी का लहंगा हो, साड़ी हो या पार्टी वियर आउटफिट, ब्लाउज का फिट ही पूरे लुक को परफेक्ट बनाता है। लेकिन अक्सर ब्लाउज ढीला या टाइट हो जाने पर तुरंत टेलर के पास जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ स्मार्ट हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं जिससे आप बिना सिलाई भी परफेक्ट फिट ब्लाउज पा सकती हैं।
सेफ्टी पिन का मैजिक
अगर ब्लाउज साइड से ढीला लग रहा है तो छोटी-सी सेफ्टी पिन की मदद से इसे टाइट किया जा सकता है। पिन लगाने से फिटिंग तुरंत एडजस्ट हो जाती है और बाहर से यह दिखाई भी नहीं देता।
और पढ़ें - 8 हैंडक्राफ्ट सैंडल डिजाइंस, यंग गर्ल्स 200रु में खरीदें

ब्लाउज में डबल साइड टेप
ब्लाउज की नेकलाइन या शोल्डर अगर बार-बार स्लिप हो रही है तो डबल साइड टेप इस्तेमाल करें। यह ब्लाउज को स्किन पर अच्छी तरह पकड़कर रखेगा और आपको बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पैडेड ब्रा या इनरवियर ट्रिक
कई बार ब्लाउज ढीला लगने की वजह बस्ट एरिया में फिटिंग का सही न होना होता है। ऐसे में पैडेड ब्रा या इंसर्ट्स पहनने से फिटिंग तुरंत बेहतर दिखने लगती है और ब्लाउज शार्प लुक देता है।

इलास्टिक स्ट्रिप का यूज
ब्लाउज अगर बैक से ढीला हो तो अंदर से छोटी-सी इलास्टिक स्ट्रिप लगाकर इसे एडजस्ट किया जा सकता है। यह ट्रिक खासकर तब काम आती है जब ब्लाउज का कपड़ा ज्यादा स्ट्रेचेबल न हो।
और पढ़ें - पसीना भी नहीं हटा सकेगा मेकअप, तीसरा सबसे असरदार हैक
शोल्डर पैड का इस्तेमाल
अगर ब्लाउज शोल्डर से ढीला है तो हल्के शोल्डर पैड या कपड़े के छोटे-छोटे फोल्ड अंदर लगाकर फिटिंग सुधारी जा सकती है। इससे ब्लाउज का लुक और स्टाइल दोनों बेहतर दिखते हैं।
बेल्ट या दुपट्टे का सपोर्ट
साड़ी या लहंगे के साथ अगर ब्लाउज थोड़ा ढीला है तो उस पर पतली बेल्ट या दुपट्टा अच्छे से ड्रेप करके लुक को बैलेंस किया जा सकता है। यह ट्रिक न सिर्फ फिटिंग छुपाती है बल्कि स्टाइलिश टच भी देती है।
अल्टरनेट इनर लाइनिंग
अगर ब्लाउज बहुत ही ढीला है और तुरंत सिलाई का ऑप्शन नहीं है तो अंदर स्लिप या टाइट इनरवियर पहनें। इससे फिटिंग टाइट लगेगी और ब्लाउज का शेप भी परफेक्ट दिखेगा।
