- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- किटी पार्टी के लिए चाहिए रेट्रो लुक... तो अपनाएं कंगना रनौत का ये 70's अवतार
किटी पार्टी के लिए चाहिए रेट्रो लुक... तो अपनाएं कंगना रनौत का ये 70's अवतार
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनौत ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर रॉयल ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी पहने एक तस्वीर शेयर की और इस पोस्ट करते हुए लिखा- आज का लुक साधना जी के सुंदरता से प्रेरित है। आपको यह कैसा लगा?
इन तस्वीरों में कंगना रनौत के स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ी को एल्बो स्लीव्स प्लेन बॉर्डर वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए कंगना रनौत ने कुंदन और मोतियों के लटकन इयररिंग्स पहने हैं। हाथों में दो कड़े पहने हैं। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर एक बड़ी सी बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
कंगना ने खुद को 70's का एकदम रेट्रो लुक देने के लिए सामने से बालों को पफ करते हुए पीछे एक लो बन बनाया और बालों को सेंटर पार्ट किया है।
कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसे 224000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और उनके इस स्टनिंग लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
कंगना की तरह रेट्रो लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन सकती हैं और इसमें शॉर्ट हेयर वाली गर्ल्स हेयर बैंड लगाकर एकदम रेट्रो स्टाइल पा सकती हैं।
रेट्रो लुक में इस तरह का हाई पफ स्टाइल भी बहुत ट्रेंड में रहता है। ऐसे में आप कंगना की तरह ब्लैक सीक्वेंस वाली साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर मोतियों का चोकर सेट पहने। बालों में पफ लगाएं और कर्ल्स करके इन्हें ओपन रखें।
किटी पार्टी में रेट्रो लुक के लिए आप इस तरह की गोल्डन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन हैवी वर्क ट्यूब टॉप पहने और बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें। ग्लव्स पहने और बालों में रेट्रो हेयर स्टाइल ट्राई करें।
और पढ़ें- पति को बना लें दीवाना! वैलेंटाइन डे पर पहनें ऐसे-ऐसे ब्लाउज