V Neck Suit:दिवाली में पहनें खूबसूरत वी-नेक सूट और पाएं फेस्टिव लुक। मिंत्रा, मीशो और अमेजन पर चल रहे 50-70% तक के ऑफर्स में खरीदें सिल्क, एंब्रॉयडरी और अनारकली सूट सेट, जो आपको देंगे स्टाइलिश और एलीगेंट दिवाली लुक।
V Neck suit on Diwali: दिवाली में खुद को सजाने के लिए आप साड़ी या सूट के फैंसी डिजाइंस ऑफर में आसानी से खरीद सकते हैं। फेस्टिवल के चलते वेबसाइट में 50 से 70% तक के ऑफर चल रहे हैं। सिर्फ स्ट्रेट या अनारकली ही नहीं आप कम दाम में कुर्तियां भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सूट नेक डिजाइंस और उनके ऑफर्स के बारे में।
Women Solid Regular Kurta with Palazzos

दिवाली में अगर सादे रंग का कुर्ता रंगीन दुपट्टे के साथ पहनने का मन है, तो आप मिंत्रा से खूबसूरत भी नेक वर्क वाले रेगुलर कुर्ता सेट खरीद सकते हैं। इस कुर्ते में आपको सिल्क का बंधेज दुपट्टा मिल जाएगा, जिसमें टेसल लटकन दी हुई है। आप ऐसे सूट सेट को 62% ऑफ के बाद 1,510 रुपये में खरीद सकते हैं। अनारकली शेप सूट के साथ प्लाजो दिया गया है, जो कि सूट की तरह ही प्लेन है। दिवाली में आप ऐसे सूट पहन के बेहद खूबसूरत दिखेंगी। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
Floral Embroidered V-Neck Tread Work Anarkali Kurta

सिल्क के एंब्रॉयडरी सूट भी दिवाली के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप बूटी डिजाइन वाले सिल्क सूट कम दाम में मीशो से खरीद सकती हैं। ऐसे सूट आपको ऑफ के बाद 647 रुपये में मिल जाएंगे। आपको ऐसे सूट में कटआउट वर्क वाला पैंट भी मिल जाएगा। आप पसंद के हिसाब से पर्पल, ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट भी खरीद सकती हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: धनतेरस में 1 ग्राम गोल्ड से बनवाएं हार इयररिंग्स या मांगटीका, देखें सस्ती ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन
Women's Silk Blend Embroidered Salwar Suit Set

अमेजन में एंब्रॉयडरी सूट में आपको अच्छा ऑफर मिल जाएगा। -65% ऑफ के बाद आप एंब्रॉयडरी ब्लू सूट सेट ₹789 रु में खरीद सकते हैं। सिल्क ब्लैंड सूट में ¾ स्लीव है, जो इसे खास लुक दे रहे हैं। इस सूट की खास बात ये है कि पैंट के बॉटम में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। जयपुरी जूतिया पहन खास दिन में सज जाएं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
और पढ़ें: सूट साड़ी छोड़ खरीदें हल्की एंब्रॉयडरी वाले 7 लहंगे, दिवाली में लगेंगी सबसे खास
