सार

क्या आप भी वही सिंपल साड़ी पहन कर बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप सिंपल सी साड़ी को कैसे एलीवेट करके उसे डबल प्लीटेड साड़ी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी-ब्याह से लेकर पूजा पाठ और पार्टी में वूमेंस की पहली पसंद साड़ी होती है, क्योंकि साड़ी में वह बहुत एलिगेंट और खूबसूरत लगती हैं। लेकिन उनके पास सीधे पल्ले, उल्टे पल्ले, ओपन हैंड साड़ी के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में अगर आप इस बार किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो एक बार इस स्टाइल से साड़ी कैरी करके देखें और अपनी पुरानी साड़ी को एक नया और खूबसूरत लुक दें।

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ने शेयर किया साड़ी पहनने का तरीका

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साड़ी ड्रेप करने वाली स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर डॉली जैन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप चौड़े प्लीट्स वाली साड़ी को डबल साइड करके पहन सकती हैं और एक स्टनिंग लुक पा सकती है।

 

View post on Instagram
 

 

सबसे पहले एक पेटीकोट पहनकर आपको सिंपल साड़ी को ड्रेप करना है। इसे कंधे पर लेने की जगह आप पहले एक साइड से प्लीट्स करके इसे अंदर टक करें, जैसे नॉर्मल साड़ी में करते हैं। इसके बाद जब एक तरफ की प्लीट्स बन जाए तो फिर साड़ी के पल्ले को अपने कमर पर टक करें और बाकी बची हुई साड़ी से प्लीट्स बनाकर इसे ऑपोजिट डायरेक्शन में अंदर डाल लें और पिन से सेट कर लें।

अब पल्लू के लिए आप साड़ी से मिलता हुआ या कंट्रास्ट शेड में कोई दुपट्टा लें। इसे एक पिन की मदद से कमर पर सेट करें, फिर पल्ले की तरह कंधे पर लेकर पिन कर लें और आपकी एकदम यूनीक स्टाइल की साड़ी तैयार हो जाएगी। आप इसे हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं और हाथों में बैंगल्स पहन कर अपने लुक को एनहांस करें।

और पढे़ं- MOM की पुरानी ऑर्गेनजा साड़ी को करें REUSE, डिजाइनर भी हो जाएंगे फेल