Fancy Sweetheart Neckline Blouse: सावन से लेकर खास मौके पर साड़ी या लहंगे संग स्टाइलिश दिखने के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन से लेकर हैवी एंब्रायडरी ब्लाउड डिजाइनों से बनाएं अपना लुक खास।

लाइफस्टाइल डेस्क: सावन के भीगे-भीगे मौसम में साड़ी संग सजने के लिए सिंपल ब्लाउज छोड़कर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज आप प्लेन से लगाकर एंब्रायडरी फैब्रिक तक में बनवा सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में फुल स्लीव, हॉफ स्लीव और स्लीवलेस लुक भी खूब पसंद किए जाते हैं। अपनी साड़ी के हिसाब से ब्लाउज का चुनाव करें। आप टेलर से कहकर कम डीप या ज्यादा डीप ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। जानते हैं सावन के लिए कैसे फैंसी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें जा सकते हैं।

लहंगे संग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

View post on Instagram

लहंगा हो या फिर साड़ी, उसके साथ आप हैवी एंब्रायडरी से सजे स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में सीक्वेंस वर्क से लेकर बीड्स वर्क तक किया होता है। थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज को रिच लुक देती है। 3/4 स्लीव्स के साथ ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल साड़ी-लहंगे को खूबसूरत बना देंगे। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन हजार रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

डबल स्ट्रेप बांधनी ब्लाउज डिजाइन 

View post on Instagram

सावन में बांधनी प्रिंट की साड़ी पहनें या फिर लहंगा, दोनों के साथ बांधनी डबल स्ट्रेप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज खूबसूरत दिखेंगे। आपको मार्केट में इसी डिजाइन की क्रॉप टॉप भी आसानी से मिल जाएंगी, जिन्हें ब्लाउज की तरह वियर किया जा सकता है। सिंपल ब्लाउज के बजाय ऐसे ब्लाउज दिखने में सोबर लगते हैं। 

पैडेड डीप नेक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

View post on Instagram

सिल्क के प्लेन ब्लाउज स्लीव्स में जरी वर्क किया गया। जरी वर्क के कारण ही ब्लाउज का लुक हैवी लग रहा है। साथ ही ब्लाउज का नेकलाइन भी डीप है। पेडेड ब्लाउज में स्टाइलिश स्लीव्स बनवाकर सावन के लिए फैंसी लुक तैयार करें। दर्जी आपको मात्र 300 से ₹500 के अंदर ऐसे नेकलाइन ब्लाउज तैयार करके दे देगा।

और पढ़ें: रक्षाबंधन पर दिखें ग्रेसफुल और ग्लैमरस, पलक तिवारी के 10 साड़ी लुक्स