Winter dress for your daughter: सर्दियों में बच्चों को गर्म और स्टाइलिश दिखाने के लिए पफर जैकेट, फ्लीस जैकेट और वूलन को-ऑर्ड सेट चुनें। जानें कैसे 2000 रुपये के अंदर बच्चों के लिए फैशनेबल विंटर ड्रेस खरीदें।

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए तरह-तरह कपड़े मार्केट में मिलते हैं। बड़ों के मुकाबले बच्चों को ज्यादा गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती है। अगर जरा सा ध्यान ना दिया जाए, तो ठंड लगने से बच्चे बीमार भी पड़ जाते हैं। तो आखिर कैसे कपड़े खरीदे जाएं कि बच्चों का पूरा शरीर भी ढाका रहे और वह फैंसी भी दिखे। जानते हैं ऐसे ही कुछ खास ड्रेस के बारे में।

फ्लीस जैकेट के साथ वूलन पैंट

View post on Instagram

सर्दियों के मौसम में अपने बच्चों के लिए फ्लीस जैकेट के साथ वूलन पंत खरीद सकते हैं ऐसे घर में पहनने पर बच्चों को ठंड का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा और वह काफी स्टाइलिश देखेंगे आपको मार्केट में ₹1000 के अंदर लड़की और लड़कियों की प्लीज जैकेट आसानी से मिल जाएगी अगर आपको इसमें प्रिंट चाहिए तो वह भी उपलब्ध हो जाएंगे

पिंक वूलन को-ऑर्ड सेट

View post on Instagram

गर्मियों की तरह सर्दियों में भी को ऑर्ड सेट का फैशन देखने को मिल रहा है। आप अपने लड़के या फिर लड़की को ठंडियों में फैंसी लुक देने के लिए वूलन से बने को ऑर्ड सेट खरीद सकते हैं। इसमें आपको फ्लेयर लुक भी मिल जाएगा। गर्ल्स में ऐसा लुक खूब पसंद किया जाता है, जिसमें ऊपर से फ्रॉक के तरीके वूलन ड्रेस दी जाती है। आपको ऐसी ड्रेस ऑनलाइन हजार रुपये के अंदर मिल जाएंगी।

और पढ़ें: विंटर में स्टाइल संग पाएं फुल कवरेज, टेलर से बनवाएं 7 फुल स्लीव्स ब्लाउज

हुडेड पफर जैकेट

View post on Instagram

न्यू बॉर्न से लेकर टीनएज तक की गर्ल्स के लिए आपको मार्केट में हुडेड पफर जैकेट मिल जाएंगी। ऐसी जैकेट को आसानी से जींस के साथ वेयर करके फैशनेबल दिखा जा सकता है। यह जैकेट आपको 2000 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगी। यह जैकेट इतनी गर्म होती हैं कि आपको ज्यादा कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ती।

और पढ़ें: Earrings Designs For Girls: शाहीपन दिखेगी पर्सनालिटी में, ट्राई करें सोनम कपूर सी 5 इयररिंग्स