सार
एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों को फेंके नहीं, बल्कि इन आसान तरीकों से घर की सफाई में इस्तेमाल करें। जले हुए बर्तन साफ करने से लेकर कीड़े भगाने और पौधों को फंगस से बचाने तक, एक्सपायरी दवाइयां कई काम आ सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार हम ढेर सारी दवाइयां तो खरीद लेते है लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते आखिर में वह एक्सपायरी होकर खराब हो जाती हैं और इसे फेंक देते हैं। इससे पैसे और दवाई दोनों बर्बाद जाती है। लेकिन अगर कहा जाये अब एक्सपायरी दवाइयों का सेवन भले न किया जा सके लेकिन इससे सफाई जरूर की जा सकती है तो क्या कहेंगे। दरअसल, हम आपके किए कुछ ईजी हैक्स लेकर आये हैं। जिनकी मदद से आप इन दवाईयों को घर की क्लींलिंग में इस्तेमाल कर सकती हैं।
1) दवाई के रैपर से साफ करे जले हुए बर्तन
दवाई के रैपर की धार बहुत तेज होती है। इसका इस्तेमाल कर आप जले हुए कुकर,तवा या फिर कढ़ाई साफ करने के लिए कर सकती हैं। सबसे पहले बर्तन में थोड़ा सा डिशवॉशर और मीठा सोडा डालकर फूलने के लिए छोड़ दें। फिर इसे रैपर की मदद से साफ करें। देखेंगी 5-6 मिनट में सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
2) कैंची की धार बढ़ाएं
कैंची का इस्तेमाल अगर लंबे वक्त तक न किया जाते तो उसकी धार चली जाती है और वह काम करना बंद कर देती है। आप भी अक्सर इसी समस्या से जूझती है। तो किसी भी मेडिसिन रैपर को कैंची से छोटे-छोटी टुकड़ों में कांटें। इससे कैंची सही से काम करने लगती है। साथ ही धार भी आ जाती है।
ये भी पढें- बच्चे का Dabba रोज होगा खाली, 7 दिन टिफिन में दें 7 डिफरेंट सेंडविच
3) एक्सपायरी गोलियों का इस्तेमाल
हर घर में एक्सपायरी गोलियां फेंक दी जाती हैं लेकिन आप इसका यूज कीड़े भगाने के लिए कर सकती हैं। एक ग्लास गरम पानी में गोलियां डाल दें। हो सके तो थोड़ी मीठा सोडा या फिर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे सिंक या वॉसबेसिन में डालें। इससे कीड़े और बदबू दोनों की समस्या खत्म हो जाती है।
ये भी पढें- दूध के साथ नहीं मिलाना पड़ेगा बाहरी Powder, बच्चे मांगकर पिएंगे मसाला Milk
4) पौधों के लिए करें लिए यूज
आप भी सोच रहेंगे पौधे के लिए एक्सपायरी गोलियां कैसे काम आ सकती हैं। कई बार होता है, मिट्टी या फिर पौधे में फंगस लग जाता है। जिससे ये खराब हो जाते हैं। आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो बाहर से महंगे केमिकल मंगाने की बजाय एक ग्लास ठंडे पानी में एक्सपायरी गोलियां डालें और उनकी मदद से पौधों में छिड़के। इससे पौधों में फंग्स भी नहीं लगेगा और वह बिल्कुल नये दिखेंगे।
ये भी पढे़- 52 की उम्र में 22 वाली जवानी ! इस चीज का सेवन कर जवान दिखती रवीना टंडन