Dandiya Night Outfits: नवरात्रि के डांडिया नाइट के लिए मल्टीकलर, ग्रीन कॉटन प्रिंट और ऑरेंज गोटा वर्क वाले लहंगे स्टाइल में। इन्हें रंगीन ब्लाउज व हैवी ज्वेलरी के साथ ग्लैमरस दिखें।
Lehenga Designs For Navratri: नवरात्रि का पर्व शुरू होने में अभी समय है, लेकिन तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। लड़कियां डांडिया नाइट के लिए अपने आउटफिट चुनने में व्यस्त हैं और लहंगे के नए डिज़ाइंस खोज रही हैं। अगर आप भी इस बार डांडिया नाइट के लिए नया लहंगा खरीदने या सिलवाने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत और ट्रेंडिंग डिजाइंस दिखा रहे हैं। इन्हें आप चाहें तो रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर पसंद का फैब्रिक लेकर सिलवा सकती हैं।
कलीदार लहंगा डिजाइंस

मल्टीकलर कलीदार लहंगा डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। कई कलियों से बने इस लहंगे में अलग-अलग पैटर्न और प्रिंट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे गोटा पट्टी लगाकर इसे और भी खूबसूरत बनाया जाता है। रेडीमेड मार्केट में यह पैटर्न आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत लगभग 3 से 5 हजार रुपये के बीच होती है।
ग्रीन राजस्थानी प्रिंट लहंगा

ग्रीन कलर का कॉटन लहंगा भी डांडिया नाइट के लिए बेहतरीन आउटफिट है। इसके बॉटम पर आकर्षक प्रिंट्स और बाकी हिस्सों पर बूटी वर्क की डिटेलिंग दी जाती है। इस तरह के लहंगे के साथ आप कलरफुल ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। क्लासिक लुक पाने के लिए इसे हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
और पढ़ें: त्योहारों में आपके हाथ दिखेंगे रानी-महारानियों से, चूड़ी संग पहनें रजवाड़ी बैंगल
ऑरेंज प्लेन लहंगा एंड चुनरी प्रिंट लहंगा

यहां आपको दो और खूबसूरत लहंगा डिजाइन दिखाए गए हैं। पहला है प्लेन ऑरेंज लहंगा, जिसमें गोटा वर्क और गोल्डन एंब्रॉयडरी का टच दिया गया है। इसमें एक कली पर मैरून फैब्रिक के साथ मिरर वर्क किया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैरून मिरर वर्क दुपट्टे के साथ इसका लुक काफी एलिगेंट लगता है। दूसरा डिज़ाइन मल्टीकलर चुनरी प्रिंट वाला लहंगा है, जिसके बॉटम पर सिल्वर जरी का बारीक वर्क किया गया है। इसके साथ आप पर्पल या पिंक ब्लाउज पहन सकती हैं। दुपट्टे के लिए गोल्डन वर्क वाला व्हाइट कलर इस्तेमाल किया गया है, लेकिन चाहें तो पर्पल, पिंक या ग्रीन दुपट्टा भी मैच कर सकती हैं। अगर लहंगे की कीमत की बात करें तो यह आपको 3-8 हजार के अंदर आपको मार्केट में मिल जाएंगे। आप सेमी स्टिच लहंगा लेकर ब्लाउज अपने नाम का बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में सिंपल सूट नहीं, चुनें चित्रांगदा सिंह से 3 फैंसी सूट डिजाइन
