Hariyali Teej 2025 Latest blouse designs under 300: हरियाली तीज पर बजट फ्रेंडली ब्लाउज डिजाइन चाहिए? ₹300 में स्टाइलिश हाफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन के आइडियाज जानें जो आपको भीड़ में अलग दिखाएंगे। 

हरियाली तीज का त्योहार सावन के मौसम में महिलाओं के लिए सबसे खास होता है। इस दिन नई दुल्हनें से लेकर सभी महिलाएं हरे कपड़े, चूड़ियां और खूबसूरत जूलरी पहनती हैं। लेकिन अक्सर सोचती हैं कि साड़ी या लहंगे के साथ कौनसा ब्लाउज डिज़ाइन सस्ता भी हो और स्टाइलिश भी लगे। अगर आपका बजट सिर्फ ₹300 तक है, तो भी आप हरियाली तीज पर शानदार हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। यहां जानें एक ऐसा डिज़ाइन, जो सिंपल होने के बावजूद आपको भीड़ में सबसे अलग लुक देगा।

300 रुपये में कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन (Cut Sleeve Blouse Design Under 300 rupees)

1. कॉटन प्रिंटेड कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन

यह ब्लाउज सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक का होता है जिसमें फ्लोरल या बुटी प्रिंट दिया जाता है। इसे कट स्लीव्स में चुनें हैं, जिससे हाथों का शेप खूबसूरत दिखेगा। नेकलाइन boat neck या round neck में रख सकते हैं, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देता है। सावन की humidity में भी आप इसे हल्के और breathable लुक के लिए चुनें। प्रिंट की वजह से अलग चेन या पैड की ज़रूरत नहीं पड़ती, जिससे इसकी कीमत कम रहती है।

2. कट स्लीव विद बॉर्डर पाइपिंग डिजाइन

स्लीव्स के एंड और नेकलाइन पर गोल्डन या ग्रीन बॉर्डर पाइपिंग लगवाई जाती है, जिससे पूरा लुक rich दिखता है। अगर आपकी साड़ी plain है तो ये ब्लाउज उसे भी फेस्टिव लुक दे देगा। सिंपल कॉटन या सिल्क मिक्स फैब्रिक में ₹280-₹300 में tailor से सिलवा सकते हैं। हरियाली तीज के लिए perfect green shades या contrast red-maroon shades में मिल जाएगा। स्लीव्स पर border detailing इसे designer look देती है। lightweight होने के कारण पूरे दिन पूजा और functions में पहनना आसान रहेगा।

3. प्लेन ग्रीन ब्लाउज विद गोल्डन बटन डिजाइन 

प्लेन ग्रीन ब्लाउज में फ्रंट या बैक साइड पर गोल्डन बटन की लाइनें चुनें। ये simple होते हुए भी royal touch देता है। हाफ स्लीव्स की वजह से heavy bangles या कड़े भी अच्छे से दिखते हैं।ऐसे पैटर्न नई दुल्हनों के लिए भी बेस्ट, क्योंकि ये bridal chooda के साथ खूबसूरत लगते हैं। इसे हर साड़ी के साथ मैच करना आसान रहता है। लोकल फैब्रिक मार्केट से कपड़ा लेकर आप इसे ₹250-₹300 में तैयार करवा सकती हैं। स्टिचिंग चार्ज कम आएगा क्योंकि डिजाइन सिंपल है।