Daughters long hair Different hairstyle: पार्टी या फंक्शन में बेटियों के लंबे बालों को दें खास और क्यूट लुक। पोनीटेल ब्रेड, गोटा पट्टी और फूलों के गजरे से बनाएं सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल, जो लहंगा और एंब्रॉयडरी सूट के साथ परफेक्ट लगे।

मॉम्स पार्टी या फंक्शन के लिए अपनी हेयर स्टाइल पर तो पूरा ध्यान देती हैं लेकिन बेटी के हेयर स्टाइल सिंपल ही रह जाते हैं। अगर आपने अब तक अपनी बेटी के बालों को कुछ खास स्टाइल नहीं किया है, तो कुछ सिंपल ट्रिक अपनाकर उसे भी सबसे खास बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि बेटियों के लंबे बालों को किस तरीके से सिंपल से खूबसूरत बनाया जा सकता है।

सेंटर पार्ट हाफ हेयर पोनीटेल

View post on Instagram

बेटी के बाल बड़े हैं तो उन्हें यूं ही खुला न छोड़ें। आप सेंटर पार्ट करने के बाद आधे बालों को पीछे किसी मैटल वाली खूबसूरत क्लिप से बांध सकते हैं। यह दिखने में जहां बेहद खूबसूरत लगती है, वही बाल भी बंधे रहते हैं। ऐसे हेयर स्टाइल में चौड़ी पट्टी वाला मांग टीका लगाकर बेटी के हेयर स्टाइल में चार चांद लगा दें।

लंबे बालों में लगाएं गोटापट्टी

View post on Instagram

अगर बेटी के बाल लंबे हैं और उन्हें खुल नहीं रखना है, तो आप एक पोनीटेल बनाकर ब्रेड बनाएं और गोल्डन गोटा पट्टी से सजाएं। ऐसा लुक लहंगे के साथ एंब्रॉयडरी स्कर्ट में भी बेहद खूबसूरत दिखेगा। आपको चमकीली गोटापट्टी आसानी से मार्केट में 20 से ₹30 में मिल जाएगी।

और पढ़ें: दूल्हा दुल्हन नहीं वरमाला पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें 6 फैंसी डिजाइन

बेटी के बालों में लगाएं सफेद फूलों का गजरा

View post on Instagram

सिर्फ मम्मी नहीं बेटी भी बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए फूलों का गजरा लगा सकती है। पहले सेंटर पार्ट बनाएं और बालों को ब्रेड बनाकर बन तैयार कर लें। अब इस बन में सफेद फूलों का गजरा लगाएं। बिटिया के एंब्रायडरी सूट में यह हेयर स्टाइल काफी जंचेगा।

और पढ़ें: गले नहीं साड़ी में चुनें मोती वर्क! नए साल में पहनें 6 पर्ल वर्क साड़ी