Wooden Furniture Cleaning Tips: दिवाली की साफ सफाई में अगर आपके भी लकड़ी के पुराने फर्नीचर की शाइन गायब हो गई है, तो हम आपको बताते हैं एक आसान तरीका जिससे आप बिना पैसा खर्च किए इसे नया जैसा कर सकते हैं।
DIY Wooden Polish At Home: धीरे-धीरे लकड़ी के फर्नीचर की चमक जाने लगती है और ये बेहद ही खराब लगने लगते हैं। ऐसे में अक्सर लोग वुडन पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये वुडन पॉलिश काफी महंगी आती है। ऐसे में दिवाली की साफ सफाई के दौरान अगर आप अपने पुराने फर्नीचर को नया जैसा चमकाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप घर में बिना पैसा खर्च किए ही वुडन शाइनर बना सकते हैं और अपने सोफा, डाइनिंग टेबल, अलमारी में नई जान डाल सकते हैं।
इंस्टा वायरल क्लीनिंग हैक
इंस्टाग्राम पर ranibhardwaj510 नाम से बने पेज पर लकड़ी के फर्नीचर को शाइन करने का एक आसान तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया कि कैसे आप घर में पड़ी कुछ चीजों की मदद से लकड़ी के फर्नीचर को चमका सकते हैं।
- फर्नीचर शाइनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सरसों का तेल डालें।
- अब इसमें आप कोई भी शैंपू डाल सकते हैं।
- थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें, आखिर में इसमें आधा ढक्कन विनेगर डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इस तैयार लिक्विड को एक साफ कपड़े के ऊपर फैलाएं।
- इससे अपने लकड़ी के फर्नीचर जैसे सोफा, अलमारी, डाइनिंग टेबल, कुर्सी या दरवाजा को पोछें।
- आप देखेंगे कि इसे लगाने से आपको नई जैसी चमक मिलेगी।
- तो इस दिवाली फर्नीचर की सफाई के लिए महंगे शाइनर लाने की जगह आप घर पर ही केवल चार इनग्रेडिएंट से ये DIY होममेड शाइनर बनाएं और फर्नीचर को चमकाएं।
और पढ़ें- Easy Carpet Cleaning Tips: घर पर कालीन साफ करने के तरीके, जानें आसान हैक्स
फर्नीचर को चमकाने के अन्य तरीके
- फर्नीचर को नया जैसा चमकाने के लिए आप दो चम्मच जैतून के तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब एक मुलायम कपड़े में इस सॉल्यूशन को लेकर लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के हाथों से रगड़े। इससे फर्नीचर पर नेचुरल ग्लो आता है और धूल मिट्टी भी नहीं चिपकती है।
ये भी पढ़ें- झट से साफ होगा बिखरा हुआ घर ! बस अपनाएं ये 5 Cleaning Tips
- इसके अलावा आप चाय की पत्तियों को उबालकर उसे छान लें। उसका पानी ठंडा कर लें। इसमें कपड़ा भिगोकर फर्नीचर पर लगाएं और सूखने दें। ये पुरानी लकड़ी को गहरे रंग का और चमकदार बनाता है।
