डोरमैट की सफाई: इन आसान तरीके से चमकाएं
- FB
- TW
- Linkdin
हम सभी किचन से लेकर घर के सभी सामानों को समय-समय पर साफ करते हैं। अपने घर को भी अक्सर पोछा लगाते हैं। लेकिन घर में रखे डोरमैट को हम में से ज्यादातर लोग साफ ही नहीं करते। दो-तीन महीने हो जाएं, तो भी उसे दीवार पर पटक कर फिर से इस्तेमाल करते हैं कई लोग। कुछ लोग तो साल में एक बार पुराने डोरमैट को फेंक कर नया डोरमैट खरीद कर इस्तेमाल करते हैं।
और हम अपने घर को कितना भी साफ रखें, अगर डोरमैट साफ नहीं रखा तो सब बेकार है।
वैसे ही कुछ लोग डोरमैट को ब्रश से रगड़ कर बहुत मेहनत से धोते हैं। लेकिन अब बिना किसी मेहनत के 10 मिनट में अपने घर के डोरमैट को बहुत आसानी से धो सकते हैं, पता है? वो भी बिना किसी गंदगी और दाग के। तो चलिए अब इस पोस्ट में देखते हैं कि अपने घर के डोरमैट को बहुत आसानी से कैसे साफ करें।
डोरमैट आसानी से साफ करने के टिप्स:
इसके लिए सबसे पहले एक चौड़े बाल्टी में गर्म पानी डाल लीजिए। फिर उसमें अपने घर के सारे डोरमैट डालकर पानी में डुबोकर रख दें। लगभग आधे घंटे तक डोरमैट को गर्म पानी में ऐसे ही भीगने दें। फिर उसे निकालकर सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से डोरमैट की आधी गंदगी निकल जाएगी।
इसके बाद उसी बाल्टी में फिर से गुनगुना पानी डाल लीजिए, फिर उसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, विनेगर या बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए। पानी गर्म होने की वजह से हाथों का इस्तेमाल न करें। एक बड़ी लकड़ी का इस्तेमाल करें। फिर उसमें तीन ढक्कन डेटॉल डालें।
डेटॉल कीटाणुनाशक होने के कारण डोरमैट में मौजूद कीटाणुओं को बहुत आसानी से दूर कर देता है। उसके बाद डोरमैट को उसमें लगभग एक घंटे तक ऐसे ही भीगने दें। एक घंटे बाद हर डोरमैट को सादे पानी से अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें।
इस तरीके को अपनाकर आप अपने डोरमैट को बिना हाथ दर्द के आसानी से धो सकते हैं। अगर आपको ये टिप्स पसंद आई हो तो आप भी अपने घर के डोरमैट को एक बार ऐसे ही धोकर देखें!
नोट: अपने घरवालों की सेहत का ख्याल रखते हुए हफ्ते में एक बार अपने घर के डोरमैट को जरूर धोएं।