- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- इस बार ईद पर ट्राई करें यह अरेबिक मेकअप लुक, खूबसूरती में लगा देगा चार चांद
इस बार ईद पर ट्राई करें यह अरेबिक मेकअप लुक, खूबसूरती में लगा देगा चार चांद
- FB
- TW
- Linkdin
ऐसे करें अरेबिक मेकअप
अरेबिक मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से क्लीन करने की जरूरत है। इससे त्वचा की डीप क्लीनिंग हो जाती है। इसके बाद एक बर्फ के टुकड़े से अपने पूरे चेहरे को रब करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और आपको एक नेचुरल ग्लो और गुलाबी गाल मिलते हैं।
अगर आप दिन के समय मेकअप कर रहे हैं, तो मेकअप करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक अच्छा सनस्क्रीन आप चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इससे मेकअप ग्रे नहीं पड़ता है और सूरज की किरणों से भी बचाव होता है।
अरेबिक मेकअप में आपको अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन चुनने की जरूरत होती है, क्योंकि यह मेकअप थोड़ा बोल्ड और स्मोकी होता है। इसके लिए आपको बेस अच्छी तरह से तैयार करना होता है।
अरेबिक मेकअप में आंखों पर बहुत ज्यादा डिटेलिंग की जाती है। आईशैडो में कलरफुल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और स्मोकी आई पाने के लिए मोटा काजल और लाइनर लगाया जाता है। आंखों के इनर आउटर कॉर्नर पर सिल्वर या गोल्डन शिमर लगाया जाता है, जिससे आंखों का शेप बहुत अच्छा लगता है। अरबिक मेकअप में आईलैशेस भी लगाए जाते हैं, जिससे पलकें बेहद खूबसूरत लगती हैं।
अरेबिक मेकअप में ब्लशर और हाइलाइटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, जिससे चीकबोन बहुत ग्लोइंग और खूबसूरत लगती हैं। इसके लिए आप पीच या पिंक कलर का ब्लशर लगाएं और उसके ऊपर हाइलाइटर से चीकबोन, फोरहेड, चिन और नाक के ऊपर डिटेलिंग करें।
अरेबिक मेकअप में बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे ऑल ओवर लुक बहुत स्टनिंग और खूबसूरत लगता है। इसके लिए पहले आप एक पेंसिल से लिप्स को लाइन करें। उसके बाद जो शेड लगाना है उसे ब्रश की मदद से अच्छी तरह से फिल करें और ऊपर से लिप ग्लॉस लगाएं।
अरेबिक मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहे इसके लिए आप मेकअप करने के बाद एक मेकअप फिक्सर या मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल करें।
और पढ़ें- बेहद हॉट और ग्लैमरस हैं फेमिना मिस इंडिया 2023 की रनर अप श्रेया पूंजा