Recreate Elli AvrRam Green Lehenga: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में अगर आप चाहती हैं मेहंदी के लिए सिंपल, सोबर और क्लासी आउटफिट, तो पहनें एली अवराम के स्टाइल में शानदार लहंगा, जो आपको बनाएगी मेहंदी क्वीन।

Elli AvrRam Green Lehenga Look: बॉलीवुड सेले एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में है, इस बार फिल्म या किसे प्रमोशन के सिलसिले में नहीं, बल्कि अपनी लुक और ब्यूटी के लिए फैंस के बीच छाई हुई हैं। हालही में उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत ग्रीन लहंगा पहना है। एली अवराम इस लहंगे में हूर परी लग रही हैं। एली अवराम की सुंदरता तो इस लहंगे स्वर्ग की अप्सरा के समान है, और ऐसे में अगर आप भी इसी तरह लंहगे में लगना चाहती हैं क्लासी और सेसी, तो इस बार के वेडिंग सीजन में मेहंदी पर खूबसूरत लगने के लिए हो जाएं तैयार। आप एली अवराम के इस लहंगे को मेहंदी फंक्शन के लिए सस्ते में रिक्रिएट कर सकती हैं।

कैसे करें एली अवराम के लहंगे को रिक्रिएट

View post on Instagram

एंब्राल्ड ग्रीन का ये फ्लोर लेंथ लहंगा बारीक फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस लहंगे के निचले बॉर्डर एरिया में बारीक हरे रंग का काम है, जिसके लिए मिरर, स्टोन वर्क और बीड्स का शानदार काम है। अगर आपको भी शादी में पहनने के लिए इस तरह का आउटफिट चाहिए तो डिजाइन देख इसे दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं। इस लहंगे की खूबसूरती इसके ब्लाउज और दुपट्टे से है, जिसमें आप एली अवराम की तरह ब्रालेट स्टाइल में वी नेकलाइन में बनवा सकती हैं। ब्लाउज में हैवी बीड्स, सीक्वेंस और स्टोन का काम जरूर करवाएं, ये पूरे लहंगे की सुंदरता के लिए बहुत जरूरी है। अगर ब्लाउज एली अवराम की तरह हैवी होगा, तभी लहंगा क्लासी और स्टाइलिश लगेगा।

इसे भी पढ़ें- सुहागरात पर बेसब्र होंगे सैयां ! चुनें Elli AvrRam से हॉट साड़ी लुक्स

बात करें इसके दुपट्टे की तो ये भी बॉटल या एंब्राल्ड ग्रीन कलर में है, जिसे कंधे पर ड्रैप किया गया है। ब्लाउज, लहंगा और दुपट्टे का रंग एक दूसरे से मेल खा रहा है, आप भी ऐसी मैचिंग में लहंगा सिलवा सकते हैं, या फिर आप चाहें तो कंट्रास्ट में दुपट्टा ड्रेक पर सकते हैं, दोनों ही तरीका बढ़िया है। लहंगा रेडी हो जाए तो बात करते हैं हेयर स्टाइल और मेकअप के बारे में, जिसमें एली अवराम ने पोनीटेल हेयर डू किया हुआ है। फ्रंट में साइड-स्वेप्ट बैंग्स हैं, जो आपके फोरहेड को कवर करेगी। वहीं बैक साइड के सारे बालों को पोनीटेल में फिक्स करें, जो आपके लुक को मॉडर्न और नीट फिनिश देगी।

एली अवराम सा करें मेकअप

  • एली अवराम ने मस्कारा और आईलाइनर से अपनी आंखों को डिफाइन किया है, और हल्का सा स्मोकी या डार्क आईशैडो यूज कर आई लुक को कंप्लीट किया है।
  • मेकअप बेस में एली की तरह आप भी नैचुरल और ड्यूई कर सकते हैं, जो फेस को क्लीन और क्लासी लुक देगी।
  • लिपस्टिक में आप भी एली की तरह म्यूटेड न्यूड या फिर हल्का पिंकिश ब्राउन कलर ले सकती हैं, ये आपके आई और आउटफिट के साथ मैच करेगी।
  • गालों पर हल्का ब्लश लगाएं, पिंक या फिर पीच कलर मेकअप के साथ अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें- Elli AvrRam के 8 डीप नेक ब्लाउज डिजाइन, मेंहदी में आपको बना देंगे सुपर हॉट

एली अवराम सी पहनें जूलरी

नेकलेस में एली ने गोल्डन कलर का कॉलर नेकलेस पहना है, जिसमें आउटफिट के मैचिंग में ही एमराल्ड ग्रीन स्टोन पेंडेंट की तरह लगा है। एली ने हाथों में ग्रीन कलर का खूबसूरत बैंगल पहना है, जो लहंगे के मैचिंग में है और ज्यादा हैवी नहीं है। कान में आप चाहें तो एमराल्ड स्टोन वाले टॉप्स या स्टड इयररिंग पहन सकती हैं। इसके अलावा हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए एमराल्ड स्टोन के मैचिंग में रिंग भी वियर कर सकती हैं, जो आपके पुरे आउटफिट और लुक को कंप्लीट करेगी।