Suhana khan Star Embroidery Lehenga: इंगेजमेंट के लिए सुहाना खान के लहंगा लुक्स से इंस्पिरेशन लें। उनका मॉडर्न और रॉयल स्टाइल ग्लैमरस लुक देता है। यहां देखें उनके 4 लहंगा डिजाइन, जो इंगेजमेंट लुक के लिए बेस्ट हैं।

अगर आप इंगेजमेंट या किसी स्पेशल फंक्शन में ऐसा लहंगा पहनना चाहती हैं जो ग्लैमरस भी हो और एलिगेंट भी, तो सुहाना खान के लहंगा लुक्स आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हैं। सुहाना की स्टाइल सेंस मॉडर्न, मिनिमल और एकदम रॉयल टच वाली होती है, जो हर लड़की को पसंद आती है। यहां हम आपके लिए सुहाना खान के 5 ऐसे स्टार-स्टाइल लहंगा डिजाइंस लेकर आए हैं जो इंगेजमेंट फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं।

पेस्टल-सिल्वर शेड सितारा एम्ब्रॉयडरी लहंगा

एकदम फेयरी प्रिंसेस वाइब्स चाहिए तो सुहाना खान के सिग्नेचर लुक्स को ट्राय करें। उनका शिमरी सिल्वर लहंगा, जिसमें स्टार-पैटर्न मोर वर्क और एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही है। इस तरह का लहंगा हर स्किन टोन पर चमकता है और एंगेजमेंट नाइट फंक्शन में फेयरी ग्लो देता है। इसे आप हल्के वेव्स हेयर, ग्लॉसी लिप्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें, ताकि लहंगे की शाइन और भी ज्यादा उभरकर आए।

और पढ़ें - पुराने स्वेटर को बनाएं नया, 5 इंस्टेंट हैक आएंगे काम

View post on Instagram

गोल्डन जरी-सितारा वर्क आइवरी रॉयल लहंगा

सुहाना पेस्टल टोन की खास फैन हैं। उनका गोल्डन जरी-सितारा वर्क आइवरी रॉयल लहंगा, इंगेजमेंट जैसी सॉफ्ट और ड्रीमी फील के लिए बेस्ट है। इस लहंगे में पतली शिमरी एम्ब्रॉयडरी और स्टार-कट गोल्डन सीक्विन वर्क हैं जो दूर से भी एकदम चमकदार दिखेगा। इसे आप सिल्वर डायमंड नेकपीस, स्मोकी आई मेकअप और मैट न्यूड लिप्स के साथ पहनें। इससे लुक बिल्कुल बॉलीवुड ब्राइड्समेड जैसा लगेगा।

View post on Instagram

मूनलाइट सितारा वर्क पैचवर्क लहंगा डिजाइंस

अगर आप सोबर लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं, तो मूनलाइट सितारा वर्क पैचवर्क लहंगा डिजाइंस परफेक्ट रहेगा। ऐसे लहंगे में बेस पर गोटा-पट्टी, स्टोन और सीक्विन एम्बेलिशमेंट होते हैं। इंगेजमेंट डे फंक्शन या आउटडोर सेरेमनी के लिए यह लहंगा लाइट, कूल और बेहद फोटोजेनिक लगता है।

और पढ़ें - 2Min में दिखेंगी स्लिम+लंबी, ट्राय करें ये बेस्ट स्टाइलिंग हैक्स

View post on Instagram

रॉयल ब्लू सितारा स्टडेड फिशकट लहंगा

इंगेजमेंट में अगर आप थोड़ा ग्रैंड लुक चाहती हैं, तो सुहाना की तरह ऐसा हैवी रॉयल ब्लू सितारा स्टडेड फिशकट लहंगा पहनें। इस तरह का लहंगा फोटोज में बेहद शार्प दिखता है और रात के फंक्शन में आपकी अपीयरेंस को खास बनाएगा। इसे ब्रॉन्ज मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल करें। इससे लुक मैग्जीन कवर जैसा लगेगा।