Blouse Design Front and Back: आजकल स्टाइल स्टेंटमेंट फैशन की नई परिभाषा बन गया है। आप फुल स्लीव वी नेक, डीप नेक ब्लाउज पहनकर थक चुकी हैं तो स्मार्ट दिखाते हुए चुनें प्रियंका चाहर जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन।
Fancy Blouse Design Back Side: वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ महिलाओं की खरीदारी भी शुरू हो जाती है। ननद की शादी की है और इकलौती भाभी के तौर पर फैशनेबल दिखना चाहती हैं, Wedding Party Look के लिए साड़ी के साथ फ्रंट नहीं बल्कि फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन पहनें जो ट्रेडिशन के साथ मॉर्डनिटी भी कमाल की देंगे। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का वॉर्डरोब कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज का सलेक्शन कर सकती हैं।
बैकलेस डोरी ब्लाउज
शादी के फंक्शन में बोल्ड लुक अलग से हाइलाइट होता है। अगर रीवीलिंग आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो देर कैसी। मिरर वर्क पर प्रियंका का डबल डोरी ब्लाउज खूबसूरत लगेगा। इस कोटी पैटर्न पर रखा गया है, जबकि फ्रंट में कोर्सेट डिजाइन प्यारी लग रही है। आप इसे प्लेन साड़ी, लहंगा और स्कर्ट संग ट्राई करें। इस ब्लाउज को मिनिमल ज्वेलरी और हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Gold नहीं आर्टिफिशियल का जादू ! 500रु में चुनें नीतू बिष्ट से मंगलसूत्र
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
सुंदर+संस्कारी दिखते हुए भी बोल्डनेस का तड़का लगाया जा सकता है। प्रियंका ने बांधनी साड़ी के साथ रिच लुक कैरी करते हुए बैक वी नेक विद स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है। यहां पर फ्रंट जोरी नेकलाइन पर है। आप इसे लहंगे के साथ स्टाइल कर खूबसूरत लगेंगी। आजकल Readymade Blouse में भी ऐसी कई वैरायटी मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Braid Hairstyle: चोटी का लौट आया जमाना, कॉपी करें सेलेब के 5 ब्रेड हेयरस्टाइल
स्लीवकट बैकलेस ब्लाउज
शादी से हटकर हल्दी और मेहंदी के फंक्शन में हैवी आउटफिट न पहनें, ये वेडिंग लुक का सस्पेंस खत्म कर देता है। ऐसे में आप प्रियंका चौधरी सा कंट्रास्ट लुक ट्राई करें। एक्ट्रेस ने Floral Print Saree संग डीप बैक नेक पर Sleeveless Blouse चुना है, आप टेलर भैया से 200-400 रु में मिलती-जुलती डिजाइन सिलवा सकती हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैसे पसंद करें ?
- साड़ी के कलर से मैच करता हुए कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें। जैसे नीली साड़ी व्हाइट और गोल्डन कलर के साथ ग्रेसफुल लगती है।
- हैवी साड़ी के साथ सोबर ब्लाउज चुनना चाहिए, ताकि लुक मिनिमल रहे।
- सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहनें।
- हैवी बस्ट हैं तो डीप नेक या वी नेक चुनें। जबकि स्मॉल ब्रेस्ट पर स्वीटहार्ट नेकलाइन और हॉल्टर नेक ब्लाउज खूबसूरत लुक देगा।
सिल्क साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज पहनें ?
सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज आउटफिट को ओवर कर देता है, इसकी बजाय आप Brocade Blouse ट्राई करें। वहीं, जॉर्जेट-नेट साड़ी सीक्विन या प्लेन ब्लाउज के साथ खिलती है।
पतली महिलाओं पर कैसे ब्लााउज डिजाइन अच्छे लगते हैं ?
- जिन महिलाओं की बाजू पतली है वो रफल स्लीव ब्लाउज पहनें, ये हाथों को वॉल्यूम देती है।
- फेमिनिन और ग्रेसफुल लगने के लिए पफ और स्लीव ब्लाउज भी बढ़िया ऑप्शन है।
- पतला होना जीरो फिगर के लिए बेस्ट है, आप हाई नेक ब्लाउज संग लुक फ्लॉन्ट करें।
- स्लिम बॉडी कमर को पतली नहीं कर्वी दिखाती है, ऐसे में लेयरिंग ब्लाउज पहन सकती हैं।
लाल साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज पहनें ?
मैचिंग रेड साड़ी के साथ गोल्डन, ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर कलर के अलावा एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें जा सकते हैं।
