सार

Floral Saree Designs: शादी के सीजन में ₹1000 के अंदर खूबसूरत फ्लोरल साड़ियों से पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक। जॉर्जेट, शिफॉन, कॉटन, ऑर्गेंजा और सिल्क-कॉटन में चुनें अपनी पसंदीदा साड़ी।

फैशन डेस्क: शादी के सीजन में फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। ये हल्की, खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली होती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि सिर्फ 1k (₹1000) के बजट में कई शानदार ऑप्शन आपको फ्लोरल में मिल जाएंगे। फ्लोरल साड़ियां न केवल आपको क्लासी लुक देती हैं बल्कि इन्हें आप दोस्त की शादी, घर की रस्मों या हल्की पार्टियों में आराम से कैरी कर सकती हैं। फ्लोरल साड़ियां हर मौके के लिए बेस्ट हैं। शादी की रस्मों में इसे पहनकर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखेंगी। अपने बजट और पसंद के अनुसार आप इस तरह की फ्लोरल साड़ी चुनकर खास लुक पा सकती हैं।

1. जॉर्जेट फ्लोरल साड़ी

हल्के और ब्रीजी जॉर्जेट फैब्रिक पर डिजिटल फ्लोरल प्रिंट आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। यह बेहद हल्की होती हैं और इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है। आप मेहंदी, हल्दी से किटी पार्टी तक इन साड़ियों को मॉडर्न और ग्रेसफुल लुक के लिए पहन सकती हैं। ये आपको ₹800-₹1000 के बजट में मिल जाएंगी।

दुल्हन और सहेलियों की बढ़ेगी शान, शादी में चुनें 7 फुल स्लीव ब्लाउज

2. शिफॉन फ्लोरल साड़ी

छोटे और सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट के साथ पेस्टल या ब्राइट कलर बेस में आप शिफॉन फैब्रिक में भी फ्लोरल साड़ी सले सकती हैं। शिफॉन फैब्रिक गर्मियों और हल्के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। एलिगेंट और सॉफ्ट लुक देने वाली ये साड़ी आपको मात्र  ₹700-₹1000 के बजट में मिल जाएगी।

3. कॉटन फ्लोरल साड़ी

ट्रेडिशनल और सिंपल लुक के लिए यह कॉटन फ्लोरल साड़ी बेहद आरामदायक और देसी वाइब्स देती है। हैंडब्लॉक फ्लोरल प्रिंट या मिनिमल एथनिक फ्लोरल डिजाइन के साथ आप इसे लेकर पूजा या फैमिली गेट-टुगेदर में पहन सकती हैं। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से ₹600-₹900 तक में मिल जाएंगी।

4. ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी

बड़े और बोल्ड फ्लोरल प्रिंट्स के साथ लाइटवेट ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ियों इन दिनों मार्केट में खूब भरी पड़ी हैं। यह फैब्रिक रिच और ट्रेंडी लुक देता है। आप क्लासी और पार्टी वियर लुक के लिए संगीत या शादी के हल्के फंक्शन्स में इन्हें पहन सकती हैं। ये आपको ₹950-₹1000 तक में मिल जाएंगी।

5. सिल्क-कॉटन मिक्स फ्लोरल साड़ी

सिल्क का शाइन और कॉटन की सादगी के साथ छोटे फ्लोरल मोटिफ्स अपने आप में कमाल लगते हैं। यह ट्रेडिशनल के साथ-साथ सोबर लुक देती है। शादी के पूजा समारोह में आप इनको एलिगेंट और रॉयल अपीयरेंस के लिए चुन सकती हैं।

प्लंजिंग नेक ब्लाउज के 10 शानदार डिजाइन, जिसे पहनकर दिलकश अदाओं से चुराएं दिल