Best Garba Night Lehenga: गरबा नाइट के लिए देखें बेस्ट लहंगा डिजाइन। लाइटवेट,फ्लेयर्ड पैटर्न पर आने वाले इन लहंगों के साथ करें लुक कंप्लीट। ये ट्रेंडिग आउटफिट नवरात्रि नाइट को औ भी ज्यादा खास बना देंगे।

Garba lehenga 2025: नवरात्रि के साथ गरबा नाइट की शुरुआत भी हो जाती है। ऐसे में आप भी गरबा खेलने के लिए लहंगा तलाश रही हैं लेकिन डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन हैं तो इस बार देसी गर्ल वाली अदा दिखाते हुए पहनें कलीदार लहंगा, जो शानदार घेर देने के साथ महफिल की नजरें आपके से ऊपर से हटने नहीं देगा। यहां देखें उन लहंगों की लिस्ट जो आजकल बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

टिश्यू बनारसी फैंसी लहंगा 

View post on Instagram

पहली बार गरबा नाइट में हिस्सा लेंगी तो ज्यादा हैवी आउटफिट से बचें। ये आपको अनकंफर्टेबल फील कराने से साथ ही सारा मजा भी खराब कर सकता है। ऐसे में कलीदार पैटर्न पर टिश्यू बनारसी लहंगा-चोली चुना सकता है। लहंगा बिल्कुल सोबर है इसलिए दुपट्टा स्ट्राइप्ड पैटर्न पर मिरर वर्क के साथ है, जो लुक एन्हांस कर रहा है। आप चाहे तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और बढ़िया हेयरस्टाइल संग इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

प्रिंटेड लहंगा न्यू डिजाइन

View post on Instagram

गरबा नाइट पर आप इस तरह का हैंड क्राफ्ट प्रिंटेड चनिया चोली भी कैरी कर सकती हैं। यहां पर पर्पल और एंबर येलो रखा गया है जो वाकई में बहुत खूबसूरत लुक क्रिएट कर रही है। चोली प्रिंटेड वर्क पर है तो लहंगे में मल्टीकलर पट्टियों के साथ गोटा पट्टी लगी है। अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो मिलती-जुलती डिजाइन चुनें। लहंगे में हैवी वर्क है ऐसे में ज्वेलरी और मेकअप मिनिमम रखें।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में कम दाम में जम जाएगा रंग! खरीदें 200 के अंदर सौम्या टंडन से 4 इयररिंग्स

ब्लैक कलर लहंगा डिजाइन

View post on Instagram

काला रंग कभी फैशन से आउट नहीं होता है। अगर आप भी ब्लैक लवर हैं तो इस तरह का लहंगा गरबा नाइट के लिए चुन सकती हैं। ये लहंगा शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक पर बना है, जो हल्का होकर भी हैवी लुक क्रिएट कर रहा है। यहां लहंगे में छोटे-छोटे डॉट के साथ बॉटमन में चौड़ी पट्टी वाली लेस की कढ़ाई है, जबकि दुपट्टा भी सिंपल लेस पर रखा गया है। लहंगे संग थ्रेड-गोटा वर्क पर मैचिंग ब्लाउज है आप चाहें तो इसे गोल्डन या फिर सिल्वर ब्लाउज डिजाइन से रिप्लेस कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- दशहरा में ट्राई करें कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट, Wow लुक की होगी तारीफ