सार

बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दही से बना फेस पैक चेहरे से गंदगी और ब्लैकहेड्स हटाकर निखार लाता है। इस प्राकृतिक नुस्खे से घर पर ही पाएं चमकदार त्वचा। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

Beauty Tips: चेहरे पर निखार हर कोई चाहता है और अगर केमिकल रगड़ने की जगह प्राकृतिक उपायों से त्वचा में निखार आए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। वैसे तो आजकल बाजार में कई नेचुरल ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट भी आ गए हैं, लेकिन इनमें भी केमिकल मिले होने की संभावना रहती है। बेहतर है कि आप घर पर ही चेहरे पर निखार लाने का नुस्खा तैयार कर लें।

तो आज हम आपको किचन में मौजूद बेसन से बेहद कारगर फेस पैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो चेहरे से गंदगी साफ करने और ब्लैकहेड्स हटाकर निखार लाने का काम करेगा। इसे बनाने में न तो आपका ज्यादा समय खर्च होगा और न ही पैसे। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका।

चेहरे पर बेसन लगाने से क्या होता है?

आपने देखा होगा कि कई पुराने समय से ही बेसन से बना पैक चेहरे पर लगाया जाता रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम अपने चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाते हैं तो इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो रोमछिद्रों को साफ करने, मुंहासों को ठीक करने, पिंपल्स को कम करने, डेड स्किन को साफ करने और त्वचा को गहराई से साफ करके उसे चमकदार बनाने का काम करते हैं।

बेसन का फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • बेसन- 2 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1/4 चम्मच
  • दही- 2-3 चम्मच

ये भी पढ़ें- Elevate हो जाएगी ऑफिस कुर्ती, चुनकर बनवाएं 7 फैंसी नेकलाइन

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दही डालकर अच्छे से मिला लें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।
  • पैक को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं और समय पूरा होने के बाद चेहरा धो लें।
  • देखें कैसे चेहरा धोने से ही आपके चेहरे की चमक कई गुना बढ़ गई है।
  • आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- A Letter Name Personality: 'A' नाम वालों के बारे में जरूर जानें ये बातें…