Hair Color Protection Tips: हेयर कलर को ब्राइट और शाइनी बनाए रखने के लिए हफ्ते में 2-3 बार ही बाल धोएं, सल्फेट-फ्री शैम्पू चुनें, हीट स्टाइलिंग से बचें, धूप-और क्लोरीन से प्रोटेक्शन लें व हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें।
Hair Color Care Tips: बालों को कलर कराना आज का फैशन बन गया है। कोई अपने ग्रे हेयर को छुपाने के लिए कलर यूज करता है, तो कोई स्टाइलिश लुक पाने के लिए। नया हेयर कलर हमेशा शाइन और फ्रेश लुक देता है। लेकिन कुछ हफ्तों में ही इसका रंग फीका पड़ने लगता है। जो देखने में काफी खराब लगता है। चाहे आपने बोल्ड फैशन शेड लिया हो या नैचुरल टोन, हेयर कलर को लंबे समय तक ब्राइट और शाइनी बनाए रखने के लिए सही केयर रूटीन जरूरी है। यहां जानिए 4 बेस्ट टिप्स जो आपके हेयर कलर को लंबे समय तक फ्रेश और खूबसूरत बनाए रखेंगे।
बालों को रेगुलर ना धोएं
हेयर कलर लगे बालों को नेचुरल बाल समझने की भूल ना करें। नेचुरल बाल को जिस तरह से आप रेगुलर धोते हैं, वैसा बिल्कुल ना करें। आप हफ्ते में 2-3 दिन ही बालों को शैंपू से धोएं। बीच-बीच में फ्रेशनेस के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें। साथ ही, हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से बाल धोएं क्योंकि गर्म पानी बालों की क्यूटिकल खोलकर कलर को बाहर निकाल देता है।
कलर-सेफ, सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें
कलर किए हुए बालों के लिए सबसे जरूरी है सही शैम्पू चुनना। सल्फेट वाले शैम्पू से बचें, क्योंकि ये रंग और नेचुरल ऑयल्स दोनों को हटा देते हैं। इसके बजाय कलर-सेफ, सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें जो कलर पिगमेंट्स को लॉक करके बालों को सॉफ्ट रखे।
हीट स्टाइलिंग से बचें
स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो-ड्रायर जैसे टूल्स हेयर कलर को डल कर देते हैं। अगर इस्तेमाल करना जरूरी हो, तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं और ज्यादा टेंपरेचर का इस्तेमाल न करें। रोजमर्रा की स्टाइलिंग के लिए हीटलैस ऑप्शंस जैसे चोटी बनाना या नैचुरल एयर-ड्राइंग बेहतर हैं।
और पढ़ें: Hair Care Tips: 3 वीक में हेयर ग्रोथ कैसे बढ़ाएं? आसान ट्रिक्स जान लें
धूप और क्लोरीन से बचाएं
तेज धूप और स्विमिंग पूल का क्लोरीन हेयर कलर को जल्दी खराब कर सकता है। बाहर निकलते समय टोपी पहनें या यूवी-प्रोटेक्टेंट हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। स्विमिंग से पहले बालों को नॉर्मल पानी से धो लें और लीव-इन कंडीशनर लगाएं ताकि क्लोरीन का असर कम हो।
हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग करें
कलर किए हुए बालों को ज्यादा नमी और पोषण की जरूरत होती है। हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क जरूर लगाएं। ऐसे मास्क चुनें जिनमें केराटिन, आर्गन ऑयल या शीया बटर जैसे इंग्रेडिएंट हों, ताकि बाल रिपेयर होकर शाइनी बने रहें।
इसे भी पढ़ें: Skin-Hair Care Hacks: ट्राय करें 1 मिनट डेली हैक्स, हेयर रहेंगे हेल्दी-स्किन करेगी शाइन
